/newsnation/media/media_files/2025/12/20/shubman-gill-dropped-from-t20-world-cup-2026-sunil-gavaskasr-respond-shockingly-2025-12-20-15-31-13.jpg)
"मैं हैरान हूं", शुभमन गिल के T20 वर्ल्ड कप 2026 से ड्रॉप होने पर बोले सुनील गावस्कर, जानिए क्या कुछ कहा
Shubman Gill Dropped: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में नहीं चुना गया है. ये हैरानी भरा फैसला इसीलिए हैं क्योंकि हाल ही में खत्म हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें उपकप्तान बनाया गया था. टी20 विश्वकप में उनका चयन लगभग कंफर्म माना जा रहा था लेकिन 20 दिसंबर को घोषित किए गए स्क्वाड में उनकी जगह नहीं है. इस पूरे मामले पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी हैरानी जताई है.
सुनील गावस्कर ने दिया रिएक्शन
सुनील गावस्कर जियो हॉट-सटार के एक्सपर्ट पैनल पर मौजूद थे. जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो वह अपनी राय साझा कर रहे थे. शुभमन गिल के बाहर होने के मामले में उन्होंने कहा कि गिल को 15 सदस्यीय दल में नहीं देखकर उन्हें हैरानी हुई है. उन्होंने कहा,
"शुभमन गिल लंबे समय के बाद वापसी कर रहे थे और लय में नहीं थे. हमने IPL में देखा है कि वह टी20 के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, इसलिए लय की कमी शायद उसके खिलाफ गई हो. मुझे उम्मीद है कि शुभमन इसे सही स्पिरिट में लेंगे. मैं उनके लिए बेस्ट चाहता हूं. हाल के दिनों में उनकी कुछ चोटें भी अजीब रही हैं."
Sunil Gavaskar on Shubman Gill:
— GURMEET GILL (@GURmeetG9) December 20, 2025
"I was on the same flight from Ahmedabad with Shubman. Seeing him miss games due to injury and form, I told him ghar jaakar kisi buzurg se nazar utarwana. We believe in these things. He’s a class player. Just because of form and a late return to… pic.twitter.com/fn8crrrnTZ
यह भी पढ़ें - T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हुआ टीम का ऐलान, यहां जानिए सिलेक्शन से जुड़ी 3 बड़ी बातें
सूर्यकुमार यादव ने बताई वजह
सूर्यकुमार यादव से भी शुभमन गिल को ड्रॉप करने की वजह पूछी गई. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि प्लेइंग एलेवन के संतुलन के हिसाब से टॉप ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज की दरकार है. इसी को पूरा करने के लिए ईशान किशन को एंट्री दी गई है. अजीत अगरकर ने भी शुभमन को बाहर करने की वजह रनों की कमी बताया है. हालांकि कप्तान और चयनकर्ता ने कहा कि गिल एक क्वालिटी खिलाड़ी हैं उनका बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
साल 2025 में शुभमन गिल के साधारण आंकड़े
शुभमन गिल साल 2025 बेहद शानदार गुजर है, उन्हें टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी भी सौंप दी गई है. लेकिन टी20 में उनका प्रदर्शन साधारण रहा. इस साल 15 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 291 रन निकले, इसमें एक भी फिफ्टी शामिल नहीं है. उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 46 का रहा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us