इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान और उपकप्तान के रुप में इन 2 खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान के रुप में इन दो खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे आ रहा है.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान के रुप में इन दो खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे आ रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shubman Gill captain Rishabh Pant vice captain of India for England test series reports

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान और उपकप्तान के रुप में इन 2 खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे (X)

Captain of India for England Test series: भारतीय क्रिकेट टीम को जून में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा. नया उपकप्तान किसे बनाया जाएगा. रेस में कई नाम चल रहे हैं लेकिन 2 युवा खिलाड़ियों का नाम कप्तानी और उपकप्तानी के रेस में सबसे आगे है.

Advertisment

कप्तान के रुप में इस खिलाड़ी का नाम आगे

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के अगले टेस्ट कप्तान के रुप में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है. गिल घरेलू क्रिकेट में पंजाब की कप्तानी करते हैं और आईपीएल में 2 सीजन से गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. 25 साल के गिल को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रुप में देखा जाता है. बात उनके टेस्ट करियर की करें तो 32 मैचों में 5 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1893  रन वे बना चुके हैं. 

ये खिलाड़ी बन सकता है उपकप्तान

भारतीय टेस्ट टीम के अगले उपकप्तान के रुप में ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे है. पंत 27 साल के पंत ने 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था. वे अबतक 43 मैच खेल चुके हैं जिसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 2948 रन उन्होंने बनाए हैं. 

जसप्रीत बुमराह के पिछड़ने की वजह

भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनने की राह में जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे आगे था लेकिन वे एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम इंडिया बचाकर रखना चाहती है. ज्यादा और हर मैच खेलना बुमराह की फिटनेस के लिए सही नहीं है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह सभी 5 टेस्ट खेले लेकिन 5वीं टेस्ट में हुई इंजरी की वजह से वे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए. कप्तान का हर मैच खेलना जरुरी होता है. ऐसे में बुमराह को लेकर बोर्ड रिस्क नहीं लेना चाहेगा और इसी वजह से गिल अगले कप्तान भी हो सकते हैं.  

ये भी पढ़ें:-  'विराट कोहली को मना लेंगे, वो संन्यास नहीं लेंगे', ब्रायन लारा का लेटेस्ट पोस्ट देख खुशी से झूम उठेंगे फैंस

ये भी पढ़ें:- Virat Kohli को नहीं लेना चाहिए अभी टेस्ट से संन्यास, ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही

ये भी पढ़ें:- INDW vs SAW: भारत-श्रीलंका के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच, खिताबी जीत के लिए रविवार को होगी भिड़ंत

Rishabh Pant cricket news in hindi Shubman Gill eng vs ind england test series ENG vs IND test series
      
Advertisment