/newsnation/media/media_files/2025/05/10/xYCEOGHLtOyIZXrjyhna.jpg)
3 reasons why virat kohli should not take retirement from test cricket Photograph: (social media)
Virat Kohli Retirement: भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आई है कि कोहली ने बीसीसीआई को इसकी जानकारी दे दी है और खुद को अनुपलब्ध करार दिया है. हालांकि, अभी तक विराट की तरफ से इसपर अपडेट नहीं दी गई है. ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे कारणों के बारे में बताते हैं, जिसके चलते कोहली को अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए.
फिटनेस है शानदार
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि विराट कोहली भारत के ही नहीं दुनिया के सबसे फिट एथलीट्स में शुमार हैं. विराट की उम्र भले ही 36 साल है, लेकिन उनकी फिटनेस और मैच के दौरान फुर्ती किसी 20 साल के खिलाड़ी जैसी ही होती है. ऐसे में विराट आसानी से कुछ सालों तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं और भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के लिए कोई खिलाड़ी नहीं तैयार
भारतीय क्रिकेट टीम में काफी टैलेंट है और हमारे पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ भी है. मगर, अभी भी टीम इंडिया में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं दिखता है, जो आने वाले समय में विराट कोहली की जगह ले सके. खेलने को तो टेस्ट फॉर्मेट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कोई भी आ सकता है, मगर कोहली की तरह परिस्थितियों के अनुसार खेलना युवा खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा. इतना ही नहीं विराट के पास 123 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है, जो उनके खेल में भी साफ दिखता है. इसलिए विराट को फिलहाल टेस्ट से संन्यास नहीं लेना चाहिए.
टीम में अनुभवी खिलाड़ी की है जरूरत
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. ऐसे में अब मौजूदा भारतीय टीम को अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत है. ऐसे में विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर का रिटायरमेंट लेना टीम के लिए बड़ा झटका होगा. मगर, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि विराट जैसे प्लेयर का टीम में मौजूद होना ही काफी होता है. इसलिए ये विराट के टेस्ट रिटायरमेंट के लिए सही वक्त नहीं लगता है.
ये भी पढ़ें: चिन्नास्वामी सहित इन 3 स्टेडियम में खेले जाएंगे IPL 2025 के बचे हुए 16 मैच, बड़ी अपडेट आई सामने