/newsnation/media/media_files/2025/05/10/RX98Mix08eAsBAUlR53b.jpg)
Bengaluru Chennai and Hyderabad shortlisted to host the 16 remaining matches in IPL 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया गया. बीसीसीआई की तरफ से क्लीयर कर दिया गया है कि लीग को फिलहाल एक सप्ताह के लिए ही स्थगित किया गया है, मगर आगे भी स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. इस बीच अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आई है कि बचे हुए 16 मैचों को साउथ में शिफ्ट किया जा सकता है. इसके लिए 3 स्टेडियमों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
3 स्टेडियमों को किया गया शॉर्टलिस्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं. दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव का असर क्रिकेट पर भी साफ देखने को मिल रहा है. भारत में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को स्थगित कर दिया गया. मगर, अब रिपोर्ट्स के हवाले से अहम जानकारी सामने आई है कि बचे हुए 16 मैचों की मेजबानी के लिए बीसीसीआई साउथ का रुख कर सकता है.
खबरों की मानें, तो हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई की मेजबानी में सभी 16 मुकाबले खेले जा सकते हैं. यानि अब बचे हुए लीग मैचों के साथ-साथ प्लेऑफ और फाइनल मैच भी इन्हीं मैदानों पर खेले जा सकते हैं. हालांकि, बोर्ड की तरफ से अब तक इसपर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आई है.
JUST IN: Bengaluru, Chennai and Hyderabad have been shortlisted to host the 16 remaining IPL 2025 matches if the tournament resumes in May
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 10, 2025
Read more: https://t.co/ybg35tP14Bpic.twitter.com/NE7CYO2hFg
कब शुरू होगा IPL 2025?
आईपीएल 2025 को लेकर BCCI ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह के लिए फिलहाल लीग को स्थगित किया जा रहा है. इसके बाद हालात को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा. हालांकि, इस बीच कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि आईपीएल को भारत से बाहर विदेश में कराया जा सकता है. पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन ने तो भारत को इंग्लैंड में आकर बचे हुए मैच कराने का सुझाव भी दे डाला.
अब देखने वाली बात होगी कि बीसीसीआई बचे हुए 16 मैचों को कराने के लिए क्या फैसला लेती है. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि बोर्ड पूरी कोशिश करेगा कि आईपीएल 2025 को भारत में ही खत्म किया जा सके.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 सस्पेंड होने पर BCCI को हुआ भारी नुकसान, हर मैच में हो रहा इतने करोड़ का लॉस