Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने फिफ्टी लगाया, लेकिन उसके बाद शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा. इसी के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया.
Shubman Gill ने जड़ा शानदार शतक
शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे, लेकिन रोहित एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद गिल ने विराट कोहली के साथ टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया. इस दौरान कोहली 52 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन गिल ने तेजी से रन बनाना जारी रखा. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ शानदार साझेदारी की और फिर शतक जड़ दिया. शुभमन गिल का ये वनडे का 7वां शतक है. शुभमन गिल 102 गेंद पर 112 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने शुभमन गिल
शुभमन गिल इसी के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले किसी खिलाड़ी ने ये कारनामा नहीं किया था. इसके अलावा गिल इस मैदान पर आईपीएल में भी शतक जड़ चुके हैं. बता दें कि आईपीएल में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए खेलते और उनका ये होम ग्राउंड है.
शुभमन गिल ने हाशिम अमला को पीछे छोड़ा
इसके अलावा शुभमन गिल ने IND vs ENG तीसरे वनडे मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. दरअसल, शुभमन गिल वनडे इतिहास में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में साउथ अफ्रीकी दिग्गज हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया है. शुभमन गिल ने वनडे मैचों की 50 पारियों में यह आंकड़ा छुआ. जबकि हाशिम अमला ने 51 पारियों में 25,00 वनडे रन बनाने का कारनामा किया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ये 3 स्पिनर हैं अल्लाह गजनफर के पोटेंशियल रिप्लेसमेंट, मुंबई इंडियंस इनमें से एक को जोड़ सकती है साथ
यह भी पढ़ें: SL vs AUS: 55 पर गिर गए थे 5 विकेट, फिर आए श्रीलंकाई कप्तान, खेली ऐसी शतकीय पारी जो लंबे समय तक याद रहेगी