Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त रणजी ट्रॉफी में पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. भले ही वह इस मैच में अपनी टीम को शर्मनाक हार से ना बचा पाए हो, लेकिन उनके शतक के बाद यकीनन भारतीय खेमे ने चैन की सांस ली होगी. सेंचुरी लगाने के बाद गिल ने रेड बॉल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी की चिंताओं को लेकर बयान दिया है. तो आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या-क्या कहा...
क्या बोले Shubman Gill?
भारतीय स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी में शतक लगाया. उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के लगाते हुए 102 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस सेंचुरी के बाद गिल ने खराब फॉर्म को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि ऐसा होता है, जब मैं कभी कभी अपनी अटेंशन और फोकस को खो देता हूं.
गिल ने कहा, 'रेड बॉल की बल्लेबाजी एक चिंता का विषय है. कभी-कभी मुझे लगता है कि रेड बॉल के साथ मैं 25-30 बहुत अच्छे रन बनाता हूं. मुझे लगता है कि उन पलों में कभी-कभी मैं खुद पर बहुत अधिक प्रेशर डालता हूं कि मुझे अब बड़े रन बनाने होंगे क्योंकि मैं सेट हो गया हूं. मुझे लगता है कि उन महत्वपूर्ण क्षणों में मैं कभी-कभी अपना अटेंशन और फोकस खो देता हूं. मुझे लगता है कि यह आपको हर समय खेल में बनाए रखता है.'
पंजाब को मिली शर्मनाक हार
शुभमन गिल का कर्नाटक के खिलाफ बनाया गया शतक बेकार गया, क्योंकि उनकी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. असल में, पहली पारी में पंजाब की टीम 55 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई थी. वहीं, कर्नाटक ने 475 का स्कोर बनाया. दूसरी पारी में पंजाब ने फाइटिंग स्पिरिट दिखाई, लेकिन पूरी टीम 213 रन पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन पंजाब को पारी और 207 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
चैंपियंस ट्रॉफी में करनी है ओपनिंग
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, जिसमें शुभमन गिल को भी जगह मिली है. वनडे फॉर्मट में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में गिल रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी पूरी कोशिश करेगा की रणजी ट्रॉफी और फिर इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में फॉर्म हासिल करे और मेगा इवेंट में भारत के लिए अहम पारी खेल सकें.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कितनी तारीख को खेला जाएगा तीसरा T20I मैच? भारत के लिए इस वजह से खास होने वाला है ये मैच
ये भी पढ़ें: Jos Buttler: 'बहुत खुश हूं...', लगातार 2 मैच हारने के बाद भी जोस बटलर के इस बयान ने किया सबको हैरान