अय्यर को करना होगा अपनी फॉर्म पर काम, नहीं तो खेल खत्म!

INDvsENG 2022 : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला गया जिसमें भारत की हार हुई.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
shreyas iyer shoud do this in odi and t20 series

shreyas iyer shoud do this in odi and t20 series( Photo Credit : Twitter)

INDvsENG 2022 : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला गया जिसमें भारत की हार हुई. भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही थी. भारत को अगर 15 साल का इंतजार पूरा करना था तो इंग्लैंड की टीम को इस मैच में या तो मात देनी थी या फिर मैच ड्रा कराना था. क्योंकि मैच अगर इंग्लैंड की टीम जीत जाती तो सीरीज ड्रा हो जाती. अगर बात स्टार बल्लेबाज श्रेयष अय्यर की बात करें तो अय्यर इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. पहली पारी में ये खिलाड़ी सिर्फ 15 रन ही बना पाया और वहीं दूसरी पारी में 19 रन. अय्यर के हिसाब से ये प्रदर्शन बिल्कुल भी ठीक नहीं है. और वो भी इस समय जब रोहित शर्मा और केएल राहुल टीम के साथ नहीं जुड़े थे. ऐसे में विराट कोहली के साथ-साथ अय्यर के ऊपर और ज्यादा जिम्मेदारी थी कि टीम को संभाल कर आगे ले जाएं, पर वो ऐसा करने में सफल नहीं हुए.

Advertisment

अय्यर ने टेस्ट मैच की शुरूआत 2021 में की थी. पिछले कुछ मैचों से ही अय्यर का बल्ला खामोश चल रहा है. अभी तक अय्यर अपने पूरे करियर में एक ही शतक लगा पाए हैं. इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले हम सभी भारतीय अय्यर से ये उम्मींद कर रहे थे कि इस मैच में अय्यर शानदार खेल जरूर दिखाएंगे, पर ये सिर्फ सपना ही बन कर रह गया. अय्यर के पूरे टेस्ट करियर की बात करें तो 5 मैचों की 9 पारियों में अय्यर 422 रन बना चुके हैं. जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक उनके बल्ले से निकला है. अय्यर अपनी पारियों में 52 चोक्के और 9 छक्के लगा चुके हैं. ये तो बात रही टेस्ट मैचों की. अगर हम वन-डे मैच और टी-20 की बात करें तो अय्यर यहां हीरो बन कर सामने आते हैं. 26 वन-डे मैचों में अय्यर 947 रन बना चुके हैं और वहीं 41 टी20 मैचों में 903 रन. यानी लॉन्ग फॉर्मेट में अय्यर उतना अच्छा खेल नहीं पा रहे हैं जितना कि शार्ट फॉर्मेट में.

यह भी पढ़ें - INDvsENG : क्या करेंगे अब कोहली, टीम इंडिया भी है परेशान!

मैच की बात करें तो पहली पारी में पंत और जडेजा के शानदार शतक के बदौलत भारत ने 416 रन बनाए थे. इसके जबाव में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 284 रन ही बना सकी. और भारत को 132 रन की बढ़त मिली। जो कि मैच अपने नाम करने के लिए बेहद जरूरी थी. दूसरी पारी में भारत के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके. टीम सिर्फ 245 रन ही बना सकी. भारत ने इंग्लैंड के सामने 378 रन का लक्ष्य दिया. और कल चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट्स के नुक्सान पर 259 रन बना लिए हैं. टीम सिर्फ जीत से 119 रन ही दूर है. ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत जीत से दूर खिसकते हुए हार की कगार पर खड़ा है.

ind vs eng live score IND vs ENG live IND vs ENG Updates IND vs ENG T20 IND vs ENG DAY-3 ind-vs-eng Ind vs Eng Latest News IND vs ENG Dream XI
      
Advertisment