/newsnation/media/media_files/2025/10/30/shreyas-iyer-share-post-on-social-media-2025-10-30-09-56-04.jpg)
Shreyas iyer share post on social media Photograph: (social media)
Shreyas Iyer Share Post: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए श्रेयस अय्यर अभी भी अस्पताल में हैं. जहां, उनकी सर्जरी हुई हैं और अब वह रिकवरी कर रहे हैं. लगातार उनकी फिटनेस को लेकर कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है कि इसी बीच खुद अय्यर ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर अपनी हालत बताई है. उन्होंने अपनी कंडीशन बताने के साथ-साथ फैंस के सपोर्ट और उनकी प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया भी अदा किया है.
श्रेयस अय्यर ने शेयर की इंस्टा स्टोरी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि उनकी हालत कैसी है, उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कब किया जाएगा. इस बीच अब श्रेयस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अपनी हालत बताई है और उनका शुक्रिया अदाज किया है.
अय्यर ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा- 'मैं अभी रिकवरी कर रहा हूं. हर बीतते दिन के साथ बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं खुद को बहुत किस्मतवाला समझता हूं, जब आप सभी के मेरे लिए की गई प्रेयर और सपोर्ट को देखता हूं. यकीन मानिए ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है. अपने थॉट्स में मुझे रखने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया.'
🚨 INSTAGRAM STORY OF SHREYAS IYER 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 30, 2025
- Wishing a speedy recovery for Shreyas! pic.twitter.com/qzYkED8MuH
श्रेयस अय्यर को कैसे लगी थी चोट?
25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम ODI मैच के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर श्रेयस अय्यर एक हादसे का शिकार हो गए थे. फील्डिंग के दौरान, अय्यर ने कवर एरिया में एलेक्स केरी का एक शानदार कैच लेने की कोशिश में गिरकर खुद को इंजर्ड करा बैठे थे. उनकी स्थिति को देखकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रिपोर्ट्स की मानें, तो चोट के बाद श्रेयस अय्यर को इंटर्नल ब्लीडिंग हुई, इसलिए उन्हें पूरी तरह फिट होने में ज्यादा समय लगेगा. जिसके कारण उनकी वापसी को लेकर फिलहाल कुछ भी बता पाना संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की मां ने छठी मईया से की श्रेयस अय्यर के लिए प्रार्थना, दिल जीतने वाला वीडियो आया सामने
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: सेमीफाइनल में बारिश से रद्द हुआ मैच तो कैसे निकलेगा नतीजा? ये टीम सीधे खेलेगी फाइनल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us