Shreyas Iyer On His Injury : भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उन्हें एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया है. इतना ही नहीं 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मैच में अय्यर का प्लेइंग-XI में रहना लगभग तय ही है. मगर, इससे पहले उन्होंने अपनी इंजरी के टाइम को याद किया और बताया की कैसे दर्द में भी उन्होंने खेलने का फैसला किया था.
BCCI ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें श्रेयस अय्यर अपने इंजरी के दिनों के बारे में बात कर रहे हैं. इस दौरान अय्यर ने बीसीसीआई से कहा, "वाकई ये एक स्लिप डिस्क था जिससे मेरी नर्व्स दब रही थी और दर्द पांव की छोटी उंगली तक जा रहा था. यह बहुत ही मुश्किल वक्त था. ये असहनीय दर्द था और मैं समझ नहीं पा रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा है. मैं उस स्थिति में पहुंच गया था जहां मुझे एहसास हुआ कि अब मुझे ऑपरेशन करवाना ही पड़ेगा. फिजियो और विशेषज्ञों ने मुझसे कहा कि ऑपरेशन करवाना बेहद जरूरी है."
स्लिप डिस्क की प्रॉब्लम से जूझ रहे अय्यर अपनी चोट को मैनेज कर रहे थे. उस असहनीय दर्द में भी उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेला. इसपर अय्यर ने कहा, "मुझे कुछ समय से यह समस्या थी, लेकिन मैं इंजेक्शन लेकर खेल रहा था. मैनें कई मैचों में दर्द में खेला, लेकिन एक समय पर मुझे एहसास हुआ कि ठीक है, अब मुझे सर्जरी करानी होगी."
अय्यर ने आगे कहा कि, "मुझे 2 दिनों के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जिसके बाद मैंने 10 दिनों तक आराम किया और भले ही डॉक्टरों ने मुझसे कहा की मेरी इंजरी को मैनेज किया जा सकता है, लेकिन सर्जरी एक सही विकल्प था. सर्जरी के बाद दर्द कम होने में और सही तरीके से प्रैक्टिस शुरू करने में 3 महीने लग गए, लेकिन उन्हें खुशी है कि अब वह सब बीत चुका है."
नंबर-4 पर खेल सकते हैं अय्यर
भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर के नंबर-4 बल्लेबाज की तलाश सालों से चल रही है. मगर, श्रेयस अय्यर ने इस नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में श्रेयस का प्लेइंग-इलेवन में शामिल होना लगभग तय ही है.
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच पर मंडराए बारिश के बादल, मौसम अपडेट बहुत खराब
Source : Sports Desk