भारतीय टीम ने किया क्वालीफाई तो खुशी से झूम उठे श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर इस समय खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. इस खुशी की वजह है भारतीय टीम का क्वालीफिकेशन. 

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer( Photo Credit : google search)

श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के क्वालीफिकेशन से काफी खुश हैं. खुशी में उन्होंने ट्वीटर पर पोस्ट करके बधाई दी है. ये खुशी भी तब है जब भारतीय क्रिकेट टीम इस समय जीत के लिए संघर्ष कर रही है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की क्रिकेट सीरीज चल रही है और इस समय भारत की स्थिति करो या मरो वाली है. सिर्फ एक मैच हारते ही भारत सीरीज हार जाएगी. 5 टी20 मैचों की सीरीज में भारत पहले दो मैच हार गई थी. इसके बाद तीसरे मैच में भारत ने वापसी की और 48 रन से जीत दर्ज की. चौथा मैच शुक्रवार को राजकोट में है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी दबाव में होंगे. 

Advertisment

इसे भी पढ़ें: IND vs SA: इस खिलाड़ी के स्थान पर मिलेगा उमरान मलिक, अर्शदीप को मौका ?

इस दबाव और टेंशन भरी स्थिति में भी खुशी के ऐसे पल आए हैं कि श्रेयस अय्यर चीयर्स करते नजर आ रहे हैं. खुशी के ये पल आए हैं भारतीय फुटबॉल टीम के क्वालीफिकेशन से. भारत की फुटबॉल टीम ने एशियन कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारतीय टीम के क्वालीफाई करते ही भारतीय प्रशंसकों में खुशी की लहर तैर गई. श्रेयस अय्यर ने भी ट्वीट करके बधाई दी. 

अब एशियन कप 2023 का आयोजन 16 जून-16 जुलाई 2023 के बीच होगा. यह आयोजन पहले चीन में होने वाला था लेकिन कोविड के कारण स्थान को रद्द कर दिया गया. अब नये आयोजन स्थल पर विचार चल रहा है. तमाम भारतीय खेल प्रेमियों को इस बारे में अगली सूचना का इंतजार है. 

Shreyas Iyer News shreyas-iyer
      
Advertisment