/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/07/dhawan-79.jpg)
Shikhar Dhawan( Photo Credit : google search)
Shikhar Dhawan Captaincy : भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज आज (7 जून) से शुरू हो रही है. तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की भी सीरीज होनी है. इसके बाद भारत को वेस्टइंडीज में भी सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान करते हुए वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. शिखर धवन के कप्तान बनते ही सोशल मीडिया पर बीसीसीआई का मजाक बनने लगा है.
तमाम ट्रोलर्स बीसीसीआई के लिए कह रहे हैं कि कप्तानी को मजाक बनाकर रख दिया गया है. बता दें कि पिछले सात महीनों में बीसीसीआई 5 से ज्यादा कप्तान बदल चुकी है. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा कप्तान बने. फिर भारतीय क्रिकेट टीम की अलग-अलग सीरीज और अलग-अलग फॉर्मेट में केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह कप्तान रहे और अब शिखर धवन को वेस्टइंडीज दौरे पर कप्तान बनाया गया है. इतनी तेजी से कप्तान बदलने से तमाम क्रिकेट प्रेमी खुश नहीं हैं.
BCCI appointing new captains be like:#BCCI#Shaw#Gill#Ashwin#SanjuSamsonpic.twitter.com/ziBtqKBsnV
— Brown Cat Cricket (@AnonymousCrick) July 6, 2022
बीसीसीआई के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स बन रहे हैं. कई वीडियो भी सामने आई हैं, जो बहुत ही वायरल हो रहे हैं. यहां तक की हैशटैक बीसीसीआई भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
captaincy situation for Indian cricket right now. #BCCIpic.twitter.com/ezHUKQChPE
— Aadvik (@thecoolguy03) July 6, 2022