/newsnation/media/media_files/2025/11/13/shardul-thakur-mumbai-indians-2025-11-13-18-57-51.jpg)
Shardul Thakur Mumbai Indians
IPL 2026: इंडियंन प्रीमियर लीग 2026 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीफ 15 नवंबर है. इससे पहले सभी टीमें अपनी लिस्ट तैयार करने में जुटी हैं. वहीं कुछ टीमें खिलाड़ियों को ट्रेड करने में भी लगी हैं. इसी बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ एक बड़ा ट्रेड किया है. MI ने LSG से शार्दुल ठाकुर को ट्रेड किया है. शार्दुल अब आईपीएल 2026 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे.
मुंबई इंडियंस शार्दुल ठाकुर को देगी 2 करोड़ रुपए
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे थे. इसके बाद सीजन शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाड़ी मोहसिन खान चोटिल हो गए और फिर शार्दुल की लॉटरी लग गई थी. तब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. LSG ने शार्दुल को 2 करोड़ दिए थे. अब मुंबई इंडियंस भी उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए 2 करोड़ रुपये देगी.
🚨 NEWS 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) November 13, 2025
Shardul Thakur has been traded to @mipaltan from @LucknowIPL.
More Details 👉 https://t.co/drd5BdO3fS#TATAIPL | @imShardpic.twitter.com/fG7QcIP07U
आईपीएल 2025 में ऐसा रहा था शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट चटकाए थे. शार्दुल बल्ले से भी धमाल मचाते हैं, लेकिन पिछले सीजन वो बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दिए थे. वहीं ओवरऑल आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो शार्दुल ठाकुर ने 105 मैचों में 107 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा बल्ले से 325 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है.
पहली बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर आईपीएल में अब तक कुल 6 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. इनमें पंजाब किंग्स (PBKS), राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं. शार्दुल 2 बार चेन्नई सुपर किंग्स का साथ खिताब जीत चुके हैं. अब शार्दुल पहली बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे. ये उनकी 7वीं टीम है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: कोलकाता टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इस खिलाड़ी को मौका मिलना तय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us