/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/27/a-51.jpg)
shane warne dont think sachin is a great player ipl 2022( Photo Credit : Twitter)
Shane Warne and Sachin Tendulkar : भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को भगवान का दर्जा दिया है. साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में भी भारतीय टीम को सबसे ऊपर माना जाता है. सचिन तेंदुलकर दुनिया के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 शतक का रिकॉर्ड बनाया है पर इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी महान नहीं मानते हैं. दरअसल अभी हाल ही में शेन वार्न ने मीडिया को एक अपना इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने दुनिया के पांच महान बल्लेबाज की बात की लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी इसमें सचिन तेंदुलकर का नाम कहीं नहीं था.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : क्रिकेटर से बस ड्राइवर बने धोनी, फैंस हो रहे हैरान
जैसा आप जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक लगाए हैं और पहली डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है. अपने करियर के दौरान सचिन ने 15,930 रन वनडे में और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं. शेन वार्न ने जिन टॉप 5 बल्लेबाज की बात की है उसमें भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली का नाम शामिल है. साथ ही शेन वार्न स्टीव स्मिथ का विश्व का शानदार बल्लेबाज मानते हैं. अब जब शेन वार्न ने जब सचिन को अपनी लिस्ट से बाहर किया है तो फिर से एक बार लोगों में ये जंग छिड़ चुकी है कि इस महान बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच अभी भी माहौल ठीक नहीं हुआ है.