MS Dhoni new look in IPL 2022 : आईपीएल 2022 हमें नए रूप में देखने को मिलने जा रहा है. इस सीजन में 10 टीमों को पांच-पांच के रूप में दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप हमें पहले 2011 के सीजन में भी देखने को मिले थे जब दो नई टीम आईपीएल से जुड़ी थी इसी बीच आईपीएल को लेकर स्टार स्पोर्ट्स ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है और उसका नया प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में हमें दिखाई दे रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक अलग ही रूप में नजर आ रहे हैं. इस नए रूप को देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं. देखें वीडियो -
आईपीएल का यह प्रोमो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी बस ड्राइवर के रूप में आपको नजर आ रहे हैं. और उन्होंने चश्मा भी लगाए हुआ है. कैप्टन कूल का यह नया लुक फैंस को काफी खुश कर रहा है.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स को एक ग्रुप में रखा गया है जबकि सीएसके, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस को अलग ग्रुप में रखा है.