Advertisment

Shan Masood: शान मसूद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले पाकिस्तानी कप्तान

Shan Masood: शान मसूद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के दमदार शतक दड़ दिया है. इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका में एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
PAK vs SA Live

Shan Masood: शान मसूद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ रचा इतिहास (Social Media)

Advertisment

Shan Masood: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. इस मैच में कप्तान शान मसूद और बाबर आजम (Babar Azam) की जोड़ी ने मैच में पाकिस्तान की वापसी कराई है. इन दोनों खिलाड़ियों ने ओपनिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 205 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की और पाकिस्तानी टीम को संकट से निकालने की पूरी कोशिश की है. इस दौरान कप्तान शान मसूद ने शानदार शतक लगाया.

साउथ अफ्रीका में शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान बने शान मसूद

शान मसूद (Shan Masood) का टेस्ट क्रिकेट में ये छठा शतक है. वहीं इस शतक के साथ शान मसूद साउथ अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं. वो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 102 रन बनाकर नाबाद हैं. इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए हैं. वहीं वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ने वाले दूसरे पाकिस्तानी कप्तान बने हैं. उनसे पहले मिस्बाह उल हक ने साल 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान के तौर पर शतक लगाया था.

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में खड़ा किया है बड़ा स्कोर

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 615 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. अफ्रीकी टीम के लिए रेयान रिकेलटन ने दोहरा शतक लगाया. जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा और काइल वेरेन ने सेंचुरी लगाई. वहीं जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में सिर्फ 194 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान को फलोऑन के लिए बुलाया गया, लेकिन दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाज अलग ही इरादे से उतरे थे. पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स शान मसूद और बाबर आजम ने 205 रनों की साझेदारी कर दी. Shan Masood ने 102 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. जबकि (Babar Azam) 81 रन बनाकर आउट हुए. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ट्रेविस हेड-रोहित शर्मा और जोस बटलर नहीं, इस बार पंजाब किंग्स का खूंखार ओपनर गेंदबाजों को बनाएगा निशाना

यह भी पढ़ें:  Dhanashree Verma के साथ तलाक की खबरों के बीच नशे में लड़खड़ाते दिखे Yuzvendra Chahal? Video हुआ वायरल

sports news in hindi cricket news in hindi Babar azam Shan Masood PAK vs SA SA vs PAK
Advertisment
Advertisment
Advertisment