New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/05/sh-37.jpg)
Shakib al Hasan( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Shakib al Hasan( Photo Credit : File Photo)
बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) एक नये विवाद में फंस गए हैं. शाकिब हस हसन ने हाल ही में एक सट्टेबाजी कंपनी (Betting Company) के समर्थन में ट्वीट (Tweet) किया था. जिसके बाद विवाद छिड़ गया. अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शाकिल की इस पोस्ट को जांच कराने का फैसला लिया है. इसे पहले भी साल 2019 में सट्टेबाज के मामले में आईसीसी (icc) ने शाकिल को प्रतिबंधित किया गया था.
क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस ऑलराउंडर खिलाड़ी की हाल में सोशल मीडिया पर डाली गई उस पोस्ट की जांच करेगा, जिसमें उन्होंने बेटविनर न्यूज नामक कंपनी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की थी.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन कहा कि बीसीबी कभी भी सट्टेबाज जैसे चीजों की अनुमति नहीं देगा. नजमुल ने कहा, 'दो बातें हैं. पहला अनुमति लेने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि हम इस तरह की अनुमति नहीं देंगे. सट्टेबाजी से जुड़ी किसी भी चीज में हम अनुमति नहीं देंगे. इसका मतलब है कि उन्होंने हमसे अनुमति देने के लिए नहीं कहा था. दूसरी बात हम यह जानना चाहते हैं कि क्या उन्होंने करार पर हस्ताक्षर किए हैं या नहीं.'
बीसीबी की गुरुवार को हुई बैठक में शाकिब अल हसन कि सोशल मीडिया पोस्ट की जांच करने का फैसला लिया गया. नजमुल ने कहा ने कहा कि शाकिब को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. नजमुल ने कहा, 'बैठक में यह मुद्दा उठाया गया और हमने कहा कि यह कैसे हो सकता है क्योंकि यह असंभव है. अगर ऐसा हुआ है तो उनसे तुरंत पूछना होगा. उन्हें नोटिस जारी करो और पूछो कि यह सब कैसे हुआ क्योंकि बोर्ड इसकी अनुमति नहीं देता. यह सट्टेबाजी से जुड़ा है और हम इसकी अनुमति नहीं देंगे.''
यह भी पढ़ें: IND vs WI 2022 : अय्यर पर गिर सकती है गाज, क्योंकि..
बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन अक्सर विवादों में घिरते रहते हैं. शाकिब इससे पहले घरेलू क्रिकेट खेलते हुए अंपायर्स के साथ हुए झगड़ों को लेकर भी विवादों में घिर चुके हैं.