'नायक' के अनिल कपूर बनना चाहते हैं Shakib Al Hasan, एक दिन में करेंगे ये काम

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) साल 2012 में 6 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ घरेलू टी20 लीग बीपीएल शुरू की थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Untitled design  8

Anil Kapoor, Shakib Al Hasan( Photo Credit : News Nation)

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की शुरुआत शुक्रवार (6 जनवरी) से हो रही है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चैलेंजर्स और सिलहट सनराइजर्स के बीच खेला जाएगा. इस लीग की शुरुआत से पहले बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 के कप्तान शाकिब अल हसन ने बीपीएल को लोकप्रिय बनाने में नाकाम रहने पर अपने देश के क्रिकेट बोर्ड की तीखी आलोचना करते हुए बॉलीवुड फिल्म फेमस फिल्म ‘नायक’ का जिक्र किया. उन्होंने कहा है कि उन्हें अगर बीपीएल का सीईओ बना दिया जाए तो वह 'नायक' फिल्म के अनिल की तरह ही कुछ ही दिनों में सब सुधार देंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ Sanju Samson होंगे टीम इंडिया का हिस्सा? पोस्ट कर खुद दिया जवाब

शाकिब ने संवाददाताओं से कहा, ‘अगर उन्होंने मुझे बीपीएल सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) बनाया, तो मुझे सब कुछ ठीक करने में एक या दो महीने लगेंगे. आपने ‘नायक’ फिल्म देखी है? अगर आप कुछ करना चाहते हैं, तो आप इसे एक दिन में कर सकते हैं.’

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Injury: ODI वर्ल्ड कप भी मिस सकते हैं ऋषभ पंत, अब घुटने का होगा सर्जरी

बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने आगे कहा, ‘मैं खिलाड़ियों का ड्राफ्ट और ऑक्शन समय पर करूंगा और खाली समय के दौरान बीपीएल आयोजित करूंगा. हमारे पास सभी आधुनिक तकनीक होगी. घरेलू और विदेशों के लिए अच्छे ब्रॉडकास्टर होंगे.’

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से नाराज हैं शाकिब

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) साल 2012 में 6 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ घरेलू टी20 लीग बीपीएल शुरू की थी. अब इसमें टीमों की संख्या सात हो गयी है. बीपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शाकिब ने दावा किया कि बीसीबी ने टूर्नामेंट को लोकप्रिय बनाने में कभी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. उन्होंने कहा, ‘मैं बीपीएल के स्तर के बारे में नहीं जानता. यह कहना मुश्किल है कि हम इसे सफल नहीं बना सकते या ऐसा करना ही नहीं चाहते.’

shakib al hasan bpl Bangladesh Premier League bollywood movie nayak shakib-al-hasan बा Bangladesh Premier League 2023 shakib al hasan Anil Kapoor Shakib al Hasan quoted Nayak movie hakib al hasan bollywood film Nayak shakib al hasan press conference bpl 9
      
Advertisment