/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/13/shakib-banned-for-3-dpl-games-fined-for-on-field-misbehaviour-75.jpg)
Shakib banned for 3 DPL games fined for on field misbehaviour ( Photo Credit : ians)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2021 के एक मैच में अंपायर पर गुस्सा जताने और स्टंप को लात मार कर गिराने के मामले में आलराउंडर शाकिब अल हसन तीन मैचों का प्रतिबंध लगाया है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आलराउंडर शाकिब अल हसन पर साथ ही पांच लाख बांग्लादेशी टका जुमार्ना भी लगाया गया है. मोहम्मडन स्पोटिंर्ग क्लब की ओर से खेलते हुए मैदान पर गुस्से में अपना आपा खो बैठे थे और अंपायर के आउट नहीं देने पर स्टंप्स को लात मारकर गिरा दिया था. वह डीपीएल में अभानी लिमिटेड के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे और तभी अपनी एक गेंद पर अंपायर द्वारा आउट नहीं देने पर वह एक बार नहीं बल्कि दो बार अपना गुस्से में अपना आपा खो बैठे.
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया का मिशन WTC Final शुरू, देखिए ये शानदार VIDEO
शाकिब अल हसन ने मुशफिकुर रहीम के खिलाफ की गई एलबीडब्ल्यू की अपील को खारिज किए जाने के बाद लात मारकर स्टंप गिरा दिया था. बाद में उन्होंने मैदान पर ही स्टंप उखाड़कर उसे जमीन पर पटक दिया और फिर अंपायर से बहस भी करने लगे. इसके बाद अंपायर पर भी जोर जोर से चिल्लाने लगे. मोहम्मडन स्पोटिंर्ग क्लब क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष मसूदुज्जमां ने क्रिकबज से इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि वे बीसीबी से अपील करेंगे ताकि वे यह पता लगा सकें कि उनके खिलाड़ी ने इस तरह के व्यवहार क्यों किया.
यह भी पढ़ें : WTC Final : मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और अश्विन की खास तैयारी
मसूदुज्जमां ने क्रिकबज से कहा कि हमें अभी तक कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है लेकिन हमें पता चला है कि अंपायर समिति ने चार मैचों के प्रतिबंध की सिफारिश की है. हम बोर्ड से अपील करेंगे और उनसे कहेंगे कि वे इस मामले की जांच करें और देखें कि शाकिब अल हसन को ऐसा कदम उठाने के लिए क्यों प्रेरित किया गया. स्वाभाविक रूप से, यह स्वीकार्य नहीं था लेकिन साथ ही हमें यह पता लगाना होगा कि ऐसा क्यों हुआ. शाकिब ने हालांकि इस मामले के लिए अब फैंस से माफी भी मांगी है. उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर माफी मांगी है. उनकी पत्नी उम्मे अल हसन ने भी इस मामले में अपने पति का बचाव किया है.
Source : IANS/News Nation Bureau