/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/21/shahid-afridi-37.jpg)
shahid afridi ( Photo Credit : google search)
Shahid afridi Statement : शाहीद आफरीदी अक्सर विवादित बयान देते रहते हैं. अब उन्होंने बीसीसीआई और क्रिकेट को लेकर भी बड़ी बात कही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहीद आफरीदी ने कहा है कि क्रिकेट की दुनिया में जो बीसीसीआई चाहेगा, वही होगा. यह बात उन्होंने तंज के तौर पर कही है. शाहीद आफरीदी आईपीएल के एफटीपी में ढाई महीने की विंडो मिलने के बारे में बात कर रहे थे. विडों मिलने की बात सामने आने के बाद से पाकिस्तान की फ्रस्ट्रेशन साफ दिखाई दे रही है.
दरअसल, एक टीवी चैनल पर आईपीएल के विंडो मिलने और पीसीबी की चिंता के बारे में बात की जा रही थी. इस कार्यक्रम में शाहीद आफरीदी ने कहा कि जो वो कहेंगे, वही होगा. आफरीदी ने कहा कि 'यह सब केवल बाजार और अर्थव्यवस्था को लेकर है. भारत क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार है. वे जो कहेंगे वही होगा.' बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दावा किया था कि साल 2024 के बाद के एफटीपी में आईसीसी, आईपीएल को ढाई महीने का विंडो देगा. इससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का आईपीएल में भाग लेना आसान हो जाएगा.
इसके बाद पीसीबी (पाकिस्तान क्रिेकेट बोर्ड) ने इस मामले में चिंता जताई थी. पीसीबी ने ये भी कहा था कि जुलाई में बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान आईसीसी बोर्ड की बैठक में वह, इस मामले को उठाएगी. बता दें कि शाहीद आफरीदी खुद 2008 के आईपीएल में भाग ले चुके हैं. इसके बाद से पाकिस्तान के खिलाड़ियों के आईपीएल में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया.