/newsnation/media/media_files/2025/12/10/shahid-afridi-reaction-on-rohit-sharma-breaking-world-record-of-most-sixes-in-odi-2025-12-10-15-27-48.jpg)
"मुझे तो पहले ही पता था", रोहित शर्मा के हाथों अपना रिकॉर्ड टूटने पर शाहिद अफरीदी ने दिया रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा
Shahid Afridi on Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की. रांची में खेले गए पहले ही मैच में उन्होंने शाहिद अफरीदी के वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. शाहिद ने अपने करियर में 351 छक्के लगाए, वहीं रोहित के नाम अब 355 वनडे सिक्स हो चुके हैं. हिटमैन के हाथों अपना रिकॉर्ड टूटने के बाद पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज का पहलाा रिएक्शन सामने आया है.
शाहिद अफरीदी ने की रोहित शर्मा की तारीफ
रोहित शर्मा के हाथों अपना सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड टूटने से शाहिद अफरीदी खुश हुए. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड तो बनते ही टूटने के लिए हैं. वहीं उन्हें इस बात की ज्यादा खुशी है कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने कहा,
"मुझे खुशी है कि मेरा रिकॉर्ड एक ऐसे खिलाड़ी ने तोड़ा है जिसको मैं पसंद करता हूं. रिकॉर्ड तो बनते ही टूटने के लिए हैं और अब ये और बेहतर हो गया है. मेरे सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड भी 18 साल रहा वो भी टूट गया. ये खिलाड़ी कीर्तिमान बनाता है दूसरा उसे तोड़ देता है, यही क्रिकेट है."
Shahid Afridi about Rohit Sharma breaking his record for most Sixes in ODIs:
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 10, 2025
"Records are meant to be broken & this too is now bettered - I am happy that a player whom I have always liked has broken this record - During Deccan Chargers practice sessions, I watched him bat & his… pic.twitter.com/f5DsBDl7Rl
आईपीएल के दिनों को किया याद
शाहिद अफरीदी ने रोहित शर्मा की तारीफ में आगे बात करते हुए आईपीएल के दिनों को याद किया. इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में दोनों खिलाड़ी डेक्कन चार्जर्स में एक साथ खेले थे. उन दिनों को याद करते हुए पूर्व पाक कप्तान ने कहा,
"मैंने आईपीएल 2008 में डेक्कन चार्जर्स में रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है. मुझे तब ही पता चल गया था कि ये लड़का एक दिन इंडिया के लिए खेलने वाला है. उन्होंने खुद को एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में साबित किया है.
रोहित-विराट को खेलना चाहिए वर्ल्ड कप 2027
रोहित शर्मा और विराट कोहली के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे थे. हालांकि दोनों ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर साबित कर दिखाया कि उनके भीतर अभी क्रिकेट शेष है. शाहिद अफरीदी ने भी रोहित-विराट के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा,
"विराट और रोहित भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ हैं, जैसे ये दोनों बल्लेबाजी कर रहे हैं भरोसे के साथ कहा जा सकता है कि दोनों वर्ल्ड कप 2027 तक खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें - ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा से नंबर-1 की गद्दी छीनने के करीब विराट कोहली, ICC ODI रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us