/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/08/shaheen-afridi-34.jpg)
shaheen afridi umran malik( Photo Credit : google search)
भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले जिस गेंदबाज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह है उमरान मलिक. उमरान मलिक अपनी तेज रफ्तार गेंदों की वजह से चर्चा में आए हैं. उन्होंने आईपीएल-15 में ज्यादातर गेंदें 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार से डाली हैं. जिन-जिन मैचों में उमरान मलिक खेले ज्यादातर में सबसे तेज गेंद फेंकने का इनाम उन्हें ही मिला. यही नहीं, कई मैचों में तो मैच की सबसे तेज पांच या सात गेंदे उमरान मलिक की ही थीं. अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें: धोनी, सचिन के बाद आ रही है इस तूफानी गेंदबाज की बायोपिक
तमाम क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस बात पर हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतरकर उमरान मलिक किस तरह की गेंदे फेंकते हैं, वहीं उमरान मलिक को लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ तेज गति से कुछ नहीं होता. अगर आपके पास लाइन-लेंथ नहीं है तो 150 की स्पीड पर भी आपकी गेंदे पिटेंगी. उन्होंने कहा कि मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं.
Taken totally out of context. Clickbait and misleading. Hate sells…in all forms. Sports isn’t above that either, it seems. You can do better. You should do better. With huge following comes great responsibility. May be, stick to memes? At least they can be funny sometimes 🥳 https://t.co/d3H1rwbPpj
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 5, 2022
आफरीदी के इस बयान के बाद तमाम क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. हालांकि अब आकाश चोपड़ा ने बचाव करते हुए कहा कि कुछ लोगों का काम ही है नफरत फैलाना. शाहीन आफरीदी ने जो सवाल किया गया था, उसके संदर्भ में ही जवाब दिया है.
Source : Sports Desk