Advertisment

Babar And Shaheen : बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच बहस की खबरें हैं झूठी? पाक गेंदबाज ने तस्वीर से दिया संकेत

Shaheen Shah Afridi: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने कप्तान बाबर आज़म के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिससे दोनों के बीच चल रही बहस की खबरों के पर विराम लगता दिखा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Shaheen Afridi Babar Azam

बाबर-शाहीन के बीच बहस की खबरें हैं झूठी? पाक गेंदबाज ने तस्वीर से दिया( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Babar Azam And Shaheen Afridi : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच बहस की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरा था.  रिपोर्ट्स में बताया गया था कि एशिया कप में पाकिस्तान के बाहर होने के बाद कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच बहस हुई थी, जिसको खत्म करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बीचबचाव करना पड़ा था. अब खुद शाहीन अफरीदी ने बड़ा संकेत देते हुए बता दिया कि दोनों के बीच सब ठीक है. 

शाहीन और बाबर के बीच बहस की खबरें लगातार तूल पकड़ रही थी. अब इसी बीच शाहीन अफरीदी ने सोशल मीडिया के जरिए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो कप्तान बाबर आजम के साथ बैठे नजर आ रहा है. उनके सामने टेबल पर चेस बोर्ड रखा हुआ है. शाहीन ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए ‘फैमिली’ लिखा. तस्वीर में बाबर आजम और शाहीन अफरीदी हाथ में चाय का कप पकड़े हुए नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि दोनों बाते कर रहे हैं. शाहीन ने अपनी इस तस्वीर से साफ कर दिया कि उनको और बाबर आजम को लेकर जो भी खबरें चल रही थीं, वो सिर्फ अफवाहें हैं. 

यह भी पढ़ें: Sachin के रिकॉर्ड को बचाने के लिए Virat Kohli के 100 शतक नहीं चाहता है BCCI? फैंस के रिएक्शन बढ़ा देगी आपकी भी चिंता

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Shaheen Afridi और Babar Azam की इस तस्वीर पर लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए. एक यूज़र ने लिखा, 'आपने बाबर के साथ फोटो अपलोड करके सारे लोगों की बकवास खत्म कर दी. एक दूसरे यूजर ने लिखा, “काम ऐसा करो कि दोस्ती का प्रूफ देना पड़ा जाए... साथ देखकर अच्छा लगा.' 

यह भी पढ़ें: Shaheen Afridi Wedding : शाहीन अफरीदी की मेहंदी की तस्वीरें हो रही वायरल, दूसरी बार शादी क्यों कर रहे हैं पाकिस्तानी पेसर?

Shaheen Afridi Wedding Pakistani pacer shaheen afridi Pakistani pacer PCB Shaheen Afridi Babar azam Pakistan Cricket Board babar azam shaheen afridi Shaheen Shah Afridi Shaheen Afridi Babar Azam
Advertisment
Advertisment
Advertisment