/newsnation/media/media_files/2025/12/29/shafali-verma-2025-12-29-19-24-13.jpg)
Shafali Verma
IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही थी. इस वक्त सीरीज में टीम इंडिया 4-0 से आगे है. अब पांचवा और आखिरी मैच जीतकर भारतीय टीम श्रीलंका का क्लीन स्वीप करना चाहेगी. वहीं इस मैच में भारतीय स्टार ओपनर शैफाली वर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है.
शैफाली वर्मा के पास कीर्तिमान बनाने का मौका
शैफाली वर्मा इस साल महिला टी20 इंटरनेशनल में अब तक 9 मैचों में 58.85 की औसत से कुल 412 रन बना चुकी हैं. ऐसे में शैफाली वर्मा के पास इस साल महिला टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर्स टीम के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनने का मौका है. साल 2025 में महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इस वक्त आयरलैंड की गैबी लुइस टॉप पर हैं. उन्होंने 13 मैचों में 50.44 के औसत से कुल 454 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: लखनऊ के ये 3 घातक तेज गेंदबाज बल्लेबाजों की बढ़ाएंगे मुश्किलें, ऋषभ पंत का काम होगा आसान
अब शैफाली वर्मा को उनसे आगे निकला है तो उन्हें इसके लिए 43 रनों की जरूरत है. इस मामले में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज हैं. उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल में कुल 8 मैचों में 411 रन बनाए हैं. वहीं आयरलैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज एमी हंटर चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 14 मैचों में कुल 397 रन बनाए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ शैफाली वर्मा ने किया शानदार प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज में शैफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. शैफाली इस सीरीज में अब तक 4 मैचों में 118 की औसत और 185.83 की स्ट्राइक रेट से कुल 236 रन बनाई हैं. वो एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस सीरीज में 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की हैं. अब पांचवे मैच में भी टीम इंडिया को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. अगर उनके बल्ले से 43 रन निकलते हैं तो वो इस साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन जाएंगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: लखनऊ के ये 3 घातक तेज गेंदबाज बल्लेबाजों की बढ़ाएंगे मुश्किलें, ऋषभ पंत का काम होगा आसान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us