/newsnation/media/media_files/2026/01/08/sarfaraz-khan-2026-01-08-15-39-23.jpg)
Sarfaraz Khan Photograph: (instagram)
Sarfaraz Khan: भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. उन्होंने आज जयपुर में ग्रुप सी के मुकाबले में मुंबई की ओर से खलते हुए पंजाब के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास की सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगा डाली है. अब वो विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 15 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया.
सरफराज ने लगाई टूर्नामेंट की सबसे तेज हाफ सेंचुरी
इसके साथ ही सरफराज खान ने अभिजीत काले और अतीत शेठ को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम सरफराज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था. सरफराज ने महाराष्ट्र के अभिजीत काले का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1995 में बड़ौदा के खिलाफ 16 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी. इसके अलावा बड़ौदा के ऑलराउंडर अतीत शेठ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 2021 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 16 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई थी. अब विजय हजारे 2025-26 में सरफराज खान ने इस धवस्त कर दिया है.
Sarfaraz Khan lit up Mumbai's chase with a blistering 73(22) 🔥
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 16, 2025
He smashed the fastest 5⃣0⃣ for Mumbai in #SMAT 👌, and put on a 111-run stand with Ajinkya Rahane.
Scorecard ▶️https://t.co/whgyNcdm2v#SMAT | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/fe4yhtKTgC
सरफराज ने अभिषेक के 1 ओवर में बटोरे 30 रन
इस मुकाबले में सरफराज खान अपने छोटे भाई मुशीर खान के आउट होने के बाद क्रीज पर आए. वो जब आए तक 8.2 ओवर में मुंबई का स्कोर 57/1 रन था. जब सरफराज आए तब अभिषेक शर्मा ओवर डाल रहे थे. इस ओवर में सरफराज ने अपने पहले ही ओवर में 30 रन बना दिए. सरफराज ने अभिषेक को 3 चौके और 3 छक्के लगाए.
Sarfaraz Khan completely destroyed Abhishek Sharma’s over, smashing it for 6, 4, 6, 4, 6, 4.
— MuFFatLal Bohra (@arshdeep3444) January 8, 2026
He completed his half-century in just 15 balls and went on to score 62 off 20 balls. 🔥 pic.twitter.com/zkR0wf3QkK
सरफराज ने 20 बॉल में खेली 62 रनों की तूफानी पारी
सरफराज खान ने इस मैच में 20 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. सरफराज के अलावा मुंबई की टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने 34 गेंदों पर 45 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
Sarfaraz Khan in beast mode in the Vijay Hazare Trophy: 🥵💪
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) January 8, 2026
55(49)
157(75)
62(20)
The Super King Boy is ruling domestic cricket - What a fantastic buy from CSK for 75 Lakhs. 🔥💛#SarfarazKhan#VijayHazareTrophy#VHTpic.twitter.com/z42f53npx9
इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाए. मुंबई की टीम 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 215 रनों पर ऑलआउट हो गई और 1 रन से मैच हार गई. पंजाब के लिए मंयक मार्खड़े ने 4 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें : Bangladesh vs India: बांग्लादेश के खिलाड़ियों को लगा एक और झटका, लिटन दास समेत इन प्लेयर्स पर गिरी गाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us