Sarfaraz Khan ने मचाई तबाही, 15 बॉल में फिफ्टी ठोक विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

Sarfaraz Khan ने अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए वो कर दिखाय है, जो विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में आज तक कोई नहीं कर पाया है. आइए इस बारे में जानते हैं.

Sarfaraz Khan ने अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए वो कर दिखाय है, जो विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में आज तक कोई नहीं कर पाया है. आइए इस बारे में जानते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan Photograph: (instagram)

Sarfaraz Khan: भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. उन्होंने आज जयपुर में ग्रुप सी के मुकाबले में मुंबई की ओर से खलते हुए पंजाब के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास की सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगा डाली है. अब वो विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 15 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया.

Advertisment

सरफराज ने लगाई टूर्नामेंट की सबसे तेज हाफ सेंचुरी

इसके साथ ही सरफराज खान ने अभिजीत काले और अतीत शेठ को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम सरफराज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था. सरफराज ने महाराष्ट्र के अभिजीत काले का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1995 में बड़ौदा के खिलाफ 16 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी. इसके अलावा बड़ौदा के ऑलराउंडर अतीत शेठ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 2021 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 16 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई थी. अब विजय हजारे 2025-26 में सरफराज खान ने इस धवस्त कर दिया है. 

सरफराज ने अभिषेक के 1 ओवर में बटोरे 30 रन 

इस मुकाबले में सरफराज खान अपने छोटे भाई मुशीर खान के आउट होने के बाद क्रीज पर आए. वो जब आए तक 8.2 ओवर में मुंबई का स्कोर 57/1 रन था. जब सरफराज आए तब अभिषेक शर्मा ओवर डाल रहे थे. इस ओवर में सरफराज ने अपने पहले ही ओवर में 30 रन बना दिए. सरफराज ने अभिषेक को 3 चौके और 3 छक्के लगाए. 

सरफराज ने 20 बॉल में खेली 62 रनों की तूफानी पारी

सरफराज खान ने इस मैच में 20 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. सरफराज के अलावा मुंबई की टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने 34 गेंदों पर 45 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. 

इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाए. मुंबई की टीम 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 215 रनों पर ऑलआउट हो गई और 1 रन से मैच हार गई. पंजाब के लिए मंयक मार्खड़े ने 4 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें : Bangladesh vs India: बांग्लादेश के खिलाड़ियों को लगा एक और झटका, लिटन दास समेत इन प्लेयर्स पर गिरी गाज

Sarfaraz Khan Vijay Hazare Trophy fastest Fifty
Advertisment