/newsnation/media/media_files/2026/01/08/bangladesh-players-2026-01-08-15-15-48.jpg)
Bangladesh Photograph: (X)
Bangladesh vs India: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ लगातार हो रही हिंसा का सीधा अक्सर खेल जगत पर भी पड़ रहा है. क्रिकेट भी इस सब से अछूता नहीं रहा है. भारत ने बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर कर दिया. इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत में खेलने से मना किया और आईसीसी से उसके मैच श्रीलंका में कराने की मांग की. इस सबके बीच एक और नया मामला सामने आया है.
SG का बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को झटका
दरअसल, अब इंडिया के एसजी (SG) बैट ब्रांड ने बांग्लादेशी क्रिकेटर्स के साथ अपने करार को खत्म कर दिया है. एसजी के पास अपने कॉन्ट्रैक्ट और स्पॉन्सरशिप को रिन्यू करने का मौका था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया है. अब एसजी ने लिटन दास, मोमिनुल हक और यासिर अली रब्बी समेत कई बांग्लादेशी प्लेयर्स के साथ स्पॉन्सरशिप रिन्यू नहीं करने का फैसला किया है.
बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास को भारी नुकसान
आपको बता दें कि, बांग्लादेश के प्लेयर्स के एजेंट का दावा है कि एसजी ने पहले रिन्यूअल का इशारा दिया था. इसके बाद बांग्लादेश सरकार के बर्ताव के बाद वो चुप हो गए और उन्होंने अपना फैसला बदल लिया. बांग्लादेश के टी20 कप्तान लिटन दास के लिए इस करार का अंत होना एक कमर्शियल इनकम का नुकसान होना है.
⚫Indian bat company SG is not renewing the contract with Liton Kumar Das due to recent incidents.
— ABIR KHAN (@AbirKhan7599) January 7, 2026
Liton's agent confirmed the matter to a leading local newspaper in the country.
But saar Litton Das🫡 pic.twitter.com/jkj6QS6UiW
बांग्लादेश के क्रिकेट इक्विपमेंट मार्केट में इंडिया का दबदबा है. पाकिस्तान बहुत कम हिस्सा सप्लाई करता है और लोकल ऑप्शन लिमिटेड हैं. बांग्लादेश के कई प्लेयर्स बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अभी भी एसजी बैट इस्तेमाल करते हैं. खासकर वो जो सिलहट फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं. अब SG के हटने के बाद उन्हें भी बड़ा झटका लगाने वाला है.
पाकिस्तान की तरह हो सकता है बांग्लादेश का हाल
इंडिया पहले से ही पाकिस्तान के साथ बाइलेटरल क्रिकेट से बचता है. अब अगर बांग्लादेश पाकिस्तान की ब्रैकेट लिस्ट में में आता है तो इन दोनों देशों के बीच कमर्शियल पार्टनरशिप भी होंगी. इससे बांग्लादेश क्रिकेट और बांग्लादेश को बड़ा घाटा उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह पाने का बना मौका, इस बल्लेबाज ने मचाया धमाल, जड़ी तूफानी फिफ्टी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us