Sara Tendulkar: भारतीय पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं. इस बीच उनसे जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सारा को भारत की तरफ से एक देश के टूरिज्म को बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सारा तेंदुलकर को मिली जिम्मेदारी
सारा तेंदुलकर जिस देश के टूरिज्म की ब्रांड एंबेजडर बनी हैं, वो कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया है. जी हां, ऑस्ट्रेलियाई सरकार इस बार भारत के स्टार पावर के साथ अपने इंटरनेशनल टूरिज्म कैंपन के अगले चरण की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है, जिसमें सारा तेंदुलकर 13 मिलियन डॉलर के 'कम एंड से गुड डे' इंडियर सेक्टर को.
7 अगस्त को चीन में शुरू होने वाला यह कैंपेन इस साल के अंत तक धीरे-धीरे भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और जापान सहित कई प्रमुख बाजारों में लागू किया जाएगा.
इस अभियान के केंद्र में ऑस्ट्रेलिया की एनिमेटेड शुभंकर रूबी द रू (यह एक कंप्यूटर-जनित कंगारू)है, जो हर क्षेत्र के लिए खास संदेश तैयार करने के लिए जाने-माने चेहरों की एक नई टीम के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रही है. भारत में, सारा तेंदुलकर इस अभियान का चेहरा होंगी. वह टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया के वाइब्रेंट टूरिज्म ऑफर्स पर फोकस करेंगी.
मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया उद्देश्य
ऑस्ट्रेलिया की टूरिज्म की मैनेजिंग डायरेक्टर फिलिपा हैरिसन ने कहा, 'हमारे अभियान का यह नया चरण विश्व स्तर पर पहचानी जाने वाली हस्तियों को एक साथ लाता है जो तमाम देश के दर्शकों के साथ जुड़ते हैं. 'रूबी द रू' और ऑस्ट्रेलियाई सितारों के साथ, ये इंटरनेशनल सितारे हमें उन एक्सपीरियंस को दिखाने में मदद करेंगे, जिनकी आजकल ट्रैवल करने वाले लोगों को तलाश होती है. इसमें खासतौर पर वाइल्डलाइफ और खाने-पीने से लेकर नेचर, कल्चर आदि शामिल होंगे.'
ये भी पढ़ें: 'सिराज एक वॉरियर हैं', मियां भाई के फैन हुए जो रूट, तारीफ में कहीं बड़ी-बड़ी बातें, जानना है जरूरी