Sanju Samson: 'रंग फीके नहीं...', T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुने जाने पर संजू सैमसन का आया रिएक्शन, कही ये बात

Sanju Samson Reaction: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किए जाने पर अपना रिएक्शन दिया है.

Sanju Samson Reaction: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किए जाने पर अपना रिएक्शन दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sanju Samson

Sanju Samson

Sanju Samson Reaction: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए आज, 20 दिसंबर को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल को भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. जबकि संजू सैमसन और ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में जगह मिली है. वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के बाद संजू सैमसन का रिएक्शन सामने आया है.

Advertisment

संजू सैमसन ने T20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह मिलने पर जताई खुशी

संजू सैमसन ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किए जाने पर खुशी जताई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर कैप्शन में कुछ स्पेशल लिखा है. संजू सैमसन ने लिखा, "रंग फीके नहीं पड़ेंगे, बिलकुल!" उन्होंने भारतीय झंटा का इमोजी भी लगाया है.

टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक जड़ चुके हैं संजू सैमसन

संजू सैमसम को जब भी टी20 में ओपनिंग करने का मौका मिलता है वो खुद को साबित करते हैं. संजू टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 52 मैचों की 44 पारियों में 1032 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा रन ओपनिंग करते हुए बनाए हैं. शुभमन गिल के टी20 टीम में वापसी के बाद सैमसन को ओपनिंग का मौका नहीं मिल रहा था.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5वें टी20 में संजू सैमसन ने बनाए तेजी से रन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू 3 मैच नहीं खेले थे, लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवे मैच में उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला. सैमसन सैमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई थी. उन्होंने 22 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौका और 2 छक्का शामिल रहा. संजू सैमसन अब T20 वर्ल्ड कप 2026 में ओपनिंग करते नजर आएंगे.

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्वाड - ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें:  Shubman Gill: आंकड़े बता रहे हैं कि शुभमन गिल क्यों हुए T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, आखिर कब तक डिफेंड करते गौतम गंभीर

sanju-samson T20 world Cup 2026
Advertisment