T20 वर्ल्ड कप में छक्कों की बारिश करने को तैयार संजू सैमसन, 'सिक्सर किंग' से ले रहे हैं स्पेशल ट्रेनिंग

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच वीडियोे सामने आया है, जिसमें युवराज सिंह संजू सैमसन को ट्रेनिंग देते दिख रहे हैं.

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच वीडियोे सामने आया है, जिसमें युवराज सिंह संजू सैमसन को ट्रेनिंग देते दिख रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sanju Samson is receiving special training from Yuvraj Singh for t20 world cup 2026

Sanju Samson is receiving special training from Yuvraj Singh for t20 world cup 2026

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. बीसीसीआई ने भी टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. स्क्वाड में संजू सैमसन भी शामिल हैं, जिनका प्लेइंग-11 में खेलना तय ही माना जा रहा है. मेगा इवेंट से पहले भारत को न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेलनी है, जिसमें फॉर्म हासिल कर सभी खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप तक पहुंचेंगे. टूर्नामेंट से पहले संजू सैमसन अब युवराज सिंह के पास पहुंचे हैं और उनसे ट्रेनिंग ले रहे हैं.

Advertisment

युवराज सिंह से ट्रेनिंग ले रहे संजू सैमसन

भारतीय स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन स्पेशल तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वह पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह की मदद ले रहे हैं. असल में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युवराज, संजू को क्रिकेट के गुर सिखाते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- '11 सिक्सेस इन वन फ्रेम', एक अन्य यूजर ने संजू को बेस्ट विशेज दीं.

ओपनिंग करते दिखेंगे संजू सैमसन

7 फरवरी से टी-20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने वाला है, जिसमें संजू सैमसन को ओपनिंग करते देखा जाना तय ही है. इससे पहले भारत को न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है, जिसमें संजू बतौर ओपनर विस्फोटक पारियां खेलकर विपक्षी गेंदबाजों पर हावी होना चाहेंगे. आपको बता दें, संजू सैमसन एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और पूरी उम्मीद है कि युवराज से ट्रेनिंग लेने के बाद वह अपने खेल में और सुधार करके मैदान पर उतरेंगे.

ऐसी है टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ Pitch Update: कैसी होगी वडोदरा की पिच? जहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे

sanju-samson Yuvraj Singh T20 world Cup 2026
Advertisment