/newsnation/media/media_files/2026/01/10/ind-vs-nz-pitch-update-india-vs-new-zealand-bca-vadodara-stadium-pitch-report-2026-01-10-10-44-35.jpg)
IND vs NZ Pitch Update india vs new zealand bca vadodara stadium pitch report
IND vs NZ Pitch Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा के बीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें बेस्ट प्रदर्शन करके सीरीज की विजयी शुरुआत करना चाहेगी. वैसे तो भारतीय मेन्स टीम इस वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में पहला मैच खेलने वाली है, लेकिन आइए जान लेते हैं कि इस पिच पर किसे मदद मिलती है और ये कैसा बर्ताव करती है.
कैसी होगी वडोदरा के BCA स्टेडियम की पिच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच वडोदरा के BCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये पहला मौका होगा, जब इस मैदान पर मेंस वनडे मैच खेला जाएगा. गुजरात के वडोदरा शहर के बाहरी तरफ कोटंबी में क्रिकेट स्टेडियम बना हुआ है. इस मैदान पर अब सिर्फ फर्स्ट क्लास मैच और महिला क्रिकेट टीम के मुकाबले ही खेले गए हैं.
इस पिच पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और रन बनाना आसान होता है. ऐसे में उम्मीद है कि हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. गेंदबाजों को इस पिच पर ज्यादा मदद नहीं है, लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनर्स को कुछ फायदा मिल सकता है.
𝗥𝗼𝗞𝗼 𝗥𝗲𝗹𝗼𝗮𝗱𝗲𝗱 🔁
— BCCI (@BCCI) January 10, 2026
Virat Kohli 🤝 Rohit Sharma ready for the #INDvNZ ODIs 💪#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli | @ImRo45pic.twitter.com/8xWIo7CtBm
क्या कहते हैं मैदान के रिकॉर्ड
2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर 3 वनडे मैच खेले थे और तीनों में जीत का स्वाद चखा था. भारतीय महिला टीम ने 3 में से 2 मुकाबले पहले बैटिंग करते हुए अपने नाम किए थे और इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 278 रन है. हालांकि, भारतीय महिला टीम ने 2 बार 300+ का स्कोर यहां बनाया था. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि इस मैदान पर बल्ले और गेंद के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिलेगी.
पहले मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंग्टन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने उतारी अर्शदीप सिंह की ऐसी नकल, वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us