विराट कोहली ने उतारी अर्शदीप सिंह की ऐसी नकल, वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Virat Kohli Viral Video: विराट कोहली फुल एंटरटेनर हैं. अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अर्शदीप सिंह की मिमिक्री करते दिख रहे हैं.

Virat Kohli Viral Video: विराट कोहली फुल एंटरटेनर हैं. अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अर्शदीप सिंह की मिमिक्री करते दिख रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli is mimicking arshdeep singh running style video goes viral on social media

virat kohli is mimicking arshdeep singh running style video goes viral on social media

Virat Kohli Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न केवल एक कमाल के बल्लेबाज हैं बल्कि वह जब भी मैदान पर रहते हैं, तो अपने फैंस को हंसाते भी रहते हैं. इस वक्त विराट टीम इंडिया के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें विराट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की रनिंग स्टाइल की नकल करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को पंजाब किंग्स ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडिल पर शेयर किया है.

Advertisment

Virat Kohli का फनी वीडियो वायरल

विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे. पहले भी आपने विराट को कई लोगों की नकल उतारते देखा होगा. मगर, अब उन्होंने अर्शदीप सिंह की रनिंग की नकल उतारी है. जी हां, इस वक्त विराट टीम इंडिया के साथ अपकमिंग न्यूजीलैंड सीरीज की तैयारियों में व्यस्त हैं. जहां, प्रैक्टिस के दौरान ही उन्होंने अर्शदीप की रनिंग की नकल की, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है विराट कोहली के रिकॉर्ड?

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े कमाल के हैं. उन्होंने कुल 33 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 55.23 के औसत और 95.50 की स्ट्राइक रेट से 1657 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. कीवी टीम के सामने वनडे क्रिकेट में विराट सिर्फ 1 बार ही शून्य पर आउट हुए हैं.

11 जनवरी से शुरू होगी सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. इस सीरीज का पहला मैच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में एक बार फिर सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टिकी होंगी.

ये भी पढ़ें: WPL 2026: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने स्मृति मंधाना की टीम को जिताया, पहले ही मैच में RCB ने मुंबई इंडियंस को हराया

Virat Kohli
Advertisment