/newsnation/media/media_files/2025/08/29/sanju-samson-2025-08-29-08-45-41.jpg)
Sanju Samson: संजू सैमसन ने किया ऐसा काम, जानने के बाद फैंस तारीफ करते नहीं थकेंगे Photograph: (X)
Sanju Samson: केरल क्रिकेट लीग 2025 के तहत बीते 28 अगस्त को एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया. जिसमें कोच्चि ब्लू टाइगर्स और त्रिवेंद्रम रॉयल्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी. यह मैच रोमांच से भरपूर रहा था. जहां विजेता का फैसला आखिरी ओवर में जाकर हुआ.
कोच्चि की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही. उन्होंने रॉयल्स को महज 9 रनों से हरा दिया. मैच के बाद टाइगर्स के स्टार बैटर संजू सैमसन ने एक दिल छू लेने वाला काम किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
संजू सैमसन ने किया दिल छू लेने वाला काम
संजू सैमसन जितने अच्छे क्रिकेटर हैं, उतने ही बेहतर इंसान भी हैं. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने बीते दिन केरल क्रिकेट लीग के दौरान इसका परिचय दिया. जहां त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसके लिए उनकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम होगी. संजू को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी टीम के ही एक युवा क्रिकेटर जोबिन जोबी के साथ साझा की. जोबिन ने इस मैच के दौरान अच्छी गेंदबाजी की. 18 वर्षीय खिलाड़ी ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 39 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड का हुआ ऐलान, यहां देखें लिस्ट
बल्लेबाजी में भी जमकर मचाया धमाल
संजू सैमसन इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं. केरल क्रिकेट लीग में उन्होंने लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी प्लस पारी खेली. त्रिवेंद्रम रॉयल्स के विरुद्ध बीते दिन खेले गए मुकाबले में संजू ने 62 रन ठोके. उनकी ये पारी 37 गेंदों पर आई. जिसमें 4 चौके व 5 छक्के शामिल रहे. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.57 का रहा.
कोच्चि ब्लू टाइगर्स को मिली एक और जीत
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में त्रिवेंद्रम रॉयल्स निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
King of Kochi 👑
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 28, 2025
Sanju Samson delivers yet another masterclass and takes home the Player of the Match award. And guess what... he shared it with the young tiger, Jobin Joby! 🔥#KCLSeason2#KCL2025pic.twitter.com/05ktyzMa21
ये भी पढ़ें: कैरेबियन प्रीमियर लीग में आखिरकार चला मोहम्मद रिजवान का बल्ला, महज इतनी गेंदों पर ठोके 60 रन