'जहां तक मैं पहुंचा हूं...' अनलकी कहने वालों को संजू सैमसन ने दिया करारा जवाब

Sanju Samson : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में ना चुने जाने के बाद संजू सैमसन ने क्या कहा? यहां पढ़िए...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Sanju Samson

Sanju Samson( Photo Credit : Social Media)

Sanju Samson : वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. इसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम ना देखकर फैंस को काफी हैरानी हुई. चूंकि, इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला, जिन्हें लंबे वक्त टीम में शामिल किया गया है. मगर, फिर भी सूर्या को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया और फैंस उन्हें अनलकी बता रहे थे. यहां तक की कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी उन्हें बदकिस्मत बताया है... अब इस मामले पर Sanju Samson का बयान आया है...

Advertisment

Sanju Samson ने क्या कहा?

केरल के स्टार क्रिकेटर Sanju Samson को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज में नहीं चुना गया है. अब उन्होंने अपनी किस्मत को लेकर आने वाले बयानों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "लोग मुझे सबसे अनलकी खिलाड़ी कहते हैं, लेकिन फिलहाल जहां तक मैं पहुंचा हूं, ये उससे कहीं ज्यादा है, जो मैंने सोचा था. विकेटकीपर ने आगे कहा, रोहित शर्मा पहले या दूसरे व्यक्ति थे, जो मेरे पास आए और बात की. उन्होंने कहा, अरे संजू, क्या हाल चाल, तुमने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुत ज्यादा छक्के लगाए. तुम वाकई बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हो. मुझे उनसे बहुत सपोर्ट मिला."

ये भी पढ़ें : VIDEO : कप्तानी छोड़ने के बाद क्या बाबर आजम के साथ हुआ बुरा बर्ताव? सामने उड़ाए गए पैसे, वजह कर देगी हैरान

आपको बता दें, टी-20 टीम में जब संजू सैमसन का नाम नहीं दिखा और फैंस ने सवाल उठाए, तो ऐसा बताया गया कि संजू के लिए टीम इंडिया के दरवाजे अभी पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजीत अगरकर ने हाल ही में मुंबई में संजू से बात की थी. हालांकि, बैठक में क्या हुआ ये पता नहीं चला है, लेकिन संकेत हैं कि सैमसन भारतीय चन समिति की भविष्य की योजनाओं का हिस्सा है.

आईपीएल 2024 में संजू सैमसन एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. संजू ने अब तक भारत के लिए 13 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 390 वनडे और 374 टी-20 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : Rinku Singh : KKR छोड़ अब गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे रिंकू सिंह? नेहरा का बयान आया सामने

Source : Sports Desk

sanju-samson संजू सैमसन वनडे करियर Sanju Samson IPL टी20 वर्ल्ड कप संजू सैमसन Sanju Samson ODI Career Sanju Samson T20 Career india vs australia
      
Advertisment