/newsnation/media/media_files/2025/08/21/sanju-samson-2025-08-21-23-08-41.jpg)
Sanju Samson Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में संजू सैमसन को शामिल किया गया है. वहीं एशिया कप से पहले संजू सैमसन अपने भाई सैली सैमसन के साथ एक्शन में दिखे हैं. दरअसल दोनों भाई केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि टाइगर्स के लिए खेल रहे हैं. संजू और सैली ने मिलकर मैच की पहली ही गेंद पर विरोधी टीम को झटका दिया. उन्होंने मिलकर अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के सुबिन एस को रनआउट किया.
संजू सैमसन ने अपने भाई के साथ मिलकर किया शानदार रनआउट
इस मैच में अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी. कप्तान कृष्णा प्रसाद के साथ सुबिन एस ओपनिंग करने आए. पहला ओवर सैली सैमसन करने आए. पहली ही गेंद पर सुबिन एस ऑफ-साइड खेलने के बाद एक रन के लिए भागे, लेकिन दूसरी ओर संजू सैमसन ने जोरदार थ्रोक किया, जिसे उनके भाई सैली ने पिक किया और विकेट पर दे मारा. इस तरह सुबिन एस गोलड्न डक का शिकार बने, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है.
Throw by Sanju Samson and Run-Out Effected by Saly Samson. pic.twitter.com/wzx6kW4NKl
— Viyatu Sports (@ViyatuSports) August 21, 2025
एशिया कप में टीम इंडिया की प्लेइंगइलेवन से बाहर होंगे जाएंगे संजू सैमसन?
संजू सैमसन (Sanju Samson) को एशिया कप 2025 के टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया है. पिछले कुछ वक्त से संजू टी20 इंटरनेशनल में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ चुके हैं, लेकिन शुभमन गिल की बतौर उपकप्तान की वापसी से संजू सैमसन के प्लेइंग 11 में शामिल होने पर खतरा मंडरा रहा हैय.
दरअसल कहा जा रहा है कि एशिया कप में अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनिंग करेंगे. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी संकेत दिया है. अगर ऐसा होता है तो संजू सैमसन को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है, क्योंकि इसके बाद की जगह प्लेइंग 11 में खाली नहीं है.
यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में नहीं किया गया शामिल तो इस लीग का हिस्सा बने मोहम्मद रिजवान, फारूकी की लेंगे जगह