/newsnation/media/media_files/2025/08/21/mohammed-rizwan-2025-08-21-19-37-41.jpg)
Mohammed Rizwan Photograph: (Social Media)
Mohammed Rizwan: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली, जिसके बाद अब रिजवान ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में खेलने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिजवान न सेंट किट्स एंड नेविस के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज पहले बार CPL खेलता नजर आएगा.
मोहम्मद रिजवान खेलेंगे CPL
रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद रिजवान कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी सीजन में सेंट किट्स एंड पैट्रियट्स टीम से जुड़ेंगे. हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि एक या दो दिन में हो सकता है. रिजवान CPL 2025 में अफगानिस्तान के उजल हक फारूकी की जगह लेंगे. दरअसल फारूकी नेशनल टीम के लिए ट्राई सीरीज खेलने जा रहे हैं, जिसकी वजह से CPL से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है.
बता दें कि CPL 2025 के सीजन की शुरुआत 14 अगस्त से हो चुकी है. इस सीजन पैट्रियट्स का प्रदर्शन अब तक खराब रहा है. इस सीजन अब तक खेले गए अपने 4 मैचों में से सेंट किट्स एंड पैट्रियट्स 3 मैच हार चुकी है. अब देखने वाली बात होगी कि रिजवान का टीम के लिए प्रदर्शन कैसा रहता है. अब्बास अफरीदी और नसीम शाह ये दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ी पहले से ही पैट्रियट्स टीम का हिस्सा हैं.
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को एक साल में अधिकतम 2 ही विदेशी लीग खेलने की परमिशन देता है. रिजवान पहले से ही बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा हैं और अब वो CPL में भी जुड़ गए हैं. ऐसे में अब इस साल रिजवान कोई और विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
पाकिस्तान के टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं मोहम्मद रिजावन
मोहम्मद रिजवान लंबे समय से पाकिस्तान के टी20 टीम से बाहर चल रहे है. उन्हें एशिया कप के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली है. इसका कारण रिजवान का प्रदर्शन में लगातार गिरावट है. रिजवान ने आखिरी बार साल 2024 दिसंबर में कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था.
यह भी पढ़ें: AUS vs SA: डेब्यू मैच में बॉलिंग एक्शन को लेकर हुई शिकायत, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए ये खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा करियर बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने को तैयार, रिपोर्ट में खुलासा