भारतीय क्रिकेट के 2 दिग्गजों की बेटियां भी कर रहीं खूब कमाई, जानें कितनी है Sana Ganguly और Sara Tendulkar की नेटवर्थ?

Sana Ganguly: सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली भारत के 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमाया है. अब दोनों की बेटियां भी खूब दौलत कमा रही हैं.

Sana Ganguly: सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली भारत के 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमाया है. अब दोनों की बेटियां भी खूब दौलत कमा रही हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sourav Ganguly

जानें कितनी है Sana Ganguly और Sara Tendulkar की नेटवर्थ?(Social Media)

Sana Ganguly: सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली की कार का शुक्रवार शाम को कोलकाता के डायमंड हार्बर रोड पर एक बस की टक्कर की वजह से एक्सीडेंट हो गया था. हालांकि अच्छी बात यह है कि किसी को चोट नहीं आई. सना गांगुली ने पिछले कुछ समय में काफी फेमस हुई हैं. वह अपनी मां डोना गांगुली की तरह प्रशिक्षित ओडिसी डांसर भी हैं. उन्होंने महज 7 साल की उम्र में अपनी पहली परफॉरमेंस दी थी. सना गांगुली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है.

लंदन से की है पढ़ाई

Advertisment

सना गांगुली ने शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कोलकाता के लोरेटो हाउस स्कूल से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन (UCL) से इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल की है. सना गांगुली की काम की बात करें तो वो फिलहाल INNOVERV में सलाहकार के रूप में काम कर रही हैं. हालांकि INNOVERV में उन्हें कितने का पैकेज देती है इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन कंपनी अपने कर्मचारियों को अच्छा-खासा पैकेज देती है.

सौरभ गांगुली के पास कितनी है संपत्ति?

सौरभ गांगुली की नेटवर्थ की बात करें तो वो 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. दादा बिजनेस भी करते हैं. जहां से वो अच्छी-खासी कमाई करते हैं. इसके असावा वो Advertisement से भी खूब पैसे कमाते हैं.

सारा तेंदुलकर ने भी कमाया खूब नाम

वहीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने भी यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) से पढ़ाई की है. सारा ने क्लीनिकल एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल की है. सारा ने फैशन इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. उन्होंने दुनिया भर के कई प्रतिष्ठित फैशन इवेंट में हिस्सा लिया है. सारा भी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है.

कितनी है सारा तेंदुलकर की नेटवर्थ?

सारा तेंदुलकर क ऑनलाइन स्टोर ‘Sara Tendulkar Shop’ नाम से चला रही हैं. इसके अलावा वो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. रिपोर्ट के अनुसार सारा तेंदुलकर की नेटवर्थ 1 करोड़ रुपये से अधिक है. जबकि सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा है. सचिन अभी भी कई जगह से कमाई करते हैं.

यह भी पढ़ें:  Yuzvendra Chahal: ऑनलाइन हुआ प्यार फिर रचाई शादी, ऐसी है चहल और धनश्री की लव स्टोरी

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: सिडनी में किसने किया है सबसे बड़ा रन चेज, कितना का रहा था स्कोर?

cricket news in hindi Sourav Ganguly Sachin tendulkar sara tendulkar Sana Ganguly
Advertisment