/newsnation/media/media_files/2025/11/23/sam-curran-engagement-who-is-isabella-grace-with-whom-sam-curran-got-engaged-2025-11-23-10-55-10.jpg)
Sam Curran Engagement: कौन हैं इसाबेल ग्रेस? सैम करन ने घुटने पर बैठकर किया शादी के लिए प्रपोज Photograph: (Source - Instagram/Sam Curran)
Sam Curran Engagement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर सैम करन हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड होने की वजह से चर्चा में आए थे. अब उन्होंने बीते शनिवार यानि 22 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें उन्होंने इसाबेल ग्रेस साईमंड्स को प्रपोज किया है. दोनों के बीच प्यार साफ झलक रहा है, ऐसे में हर कोई ग्रेस के बारे में जानना चाहता है, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सैम करन का दिल चुराने वाली कौन है? तो आइए आपको बताते हैं.
कौन है इसाबेल ग्रेस?
सैम करन की होने वाली दुल्हनिया इसाबेल ग्रेस का जन्म 13 मई 1998 को इंग्लैंड के ब्रिस्टल में हुआ. उन्होंने एक्सेटर और कॉर्नवाल यूनिवर्सिटी से म्यूज़िकल थिएटर में स्नातक किया है. जिसके बाद उन्होंने थिएटर और मनोरंजन की दुनिया में अपना नाम बनाया. ग्रेस के परिवार में 2 बहने भी हैं, उनका नाम एमिली और एलेक्जेंड्रा है. सोशल मीडिया के जरिए वह अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. जहां उनको 40 हजार 900 लोग फॉलो करते हैं.
यह भी पढ़ें - IND vs SA ODI: शुभमन गिल का ODI सीरीज से बाहर होना तय, रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग
भारत आईं हैं इसाबेल ग्रेस
आपको बता दें कि इसाबेल ग्रेस आईपीएल 2019 के दौरान भारत भी आ चुकी हैं. उन्हें मैदान पर सैम करन के लिए चीयर करते हुए देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसाबेल और करन पहली बार साल 2018 में मिले थे. शरूआती दोस्ती के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों रिलेशन में आए. 7 साल डेट करने के बाद अब दोनों ने सगाई कर ली है. शादी कब, कहां और कैसे होगी. इसको लेकर जानकारी सामने नहीं आई है.
राजस्थान रॉयल्स से खेलेंगे सैम करन
आईपीएल 2026 में सैम करन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें ऑक्शन से पहले ट्रेड कर दिया है. वह साल 2019 से आईपीएल खेल रहे हैं, अबतक 64 मैच की 53 पारियों में उन्होंने 997 रन बनाए हैं. जिसमें 6 फिफ्टी शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 59 विकेट भी लिए हैं. इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 भी जीता है, वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे.
यह भी पढ़ें - "तू घर में नहीं खेल रहा है", ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को लगाई डांट, LIVE मैच में भड़के, देखें वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us