Breaking News: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, टीम का स्टार खिलाड़ी चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकता है बाहर

Saim Ayub: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ओपनर साईम अयूब Ankle की चोट के कारण क्रिकेट से करीब 42 दिन के लिए बाहर हो गए हैं. आइए जाने क्या है पूरा मामला.

Saim Ayub: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ओपनर साईम अयूब Ankle की चोट के कारण क्रिकेट से करीब 42 दिन के लिए बाहर हो गए हैं. आइए जाने क्या है पूरा मामला.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Saim Ayub  injury ahead of Champions Trophy 2025

Breaking News: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, टीम का स्टार खिलाड़ी चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकता है बाहर Photograph: (Social Media)

Saim Ayub: फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ओपनर सैम अयूब ने पिछले कुछ वनडे मैचों में पाकिस्तान के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी. पाकिस्तान के लिए बुरी खबर यह है कि सैम अयूब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं और करीब 42 दिनों तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं. इस चोट के कारण वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं.

साईम अयूब का प्रदर्शन

Advertisment

साईम अयूब ने पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका जैसे बड़े देशों के खिलाफ शानदार शतक लगाए थे. पिछले पांच वनडे मैचों में साईम अयूब ने तीन शतक लगाए थे, जो किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए बड़ी बात है. नवंबर में जिम्बाब्वे के खिलाफ नॉटआउट 113 रन, दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 109 रन और फिर जोहानिसबर्ग में 101 रन की पारी खेली थी. 

कैसे हुए चोटिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. एक शॉट को रोकने के दौरान उनके Right Ankle पर जोर पड़ा और वह गिर पड़े. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी एमआरआई की और बताया कि उनके टखने में फ्रैक्चर है. डॉक्टरों ने उन्हें छह सप्ताह का आराम करने की सलाह दी है.

इस चोट के कारण साईम अयूब फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं. इसके अलावा, वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान में होने वाली टेस्ट सीरीज और साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. यह पाकिस्तान टीम के लिए एक बड़ा नुकसान है,  साईम अयूब से टीम को काफी उम्मीदें थीं. साईम अयूब की जगह टेस्ट टीम में इमाम-उल-हक और वनडे टीम में फखर ज़मन की वापसी हो सकती है. 

इस चोट के कारण साईम अयूब को क्रिकेट से एक लंबा ब्रेक लेना पड़ा है, लेकिन उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे और फिर से टीम में वापसी करेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी चोट की जानकारी दी है और उनकी जल्द ठीक होने की कामना की है.

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah Injury Update: जसप्रीत बुमराह ने क्यों छोड़ा मैदान, प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कहां लगी है चोट

यह भी पढ़ें: IPL Record: CSK के लिए इस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, धोनी नहीं ये है नंबर-1

cricket sports news in hindi Sports News Sports News Hindi Latest Sports news in hindi Latest Sports news i Latet sports news hindi sports news Saim Ayub Saim Ayub injury
Advertisment