IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया सेशन दर सेशन मैच में पिछड़ रही है. पहले तो टीम इंडिया 224 पर ही ऑलआउट हो गई और अब मेजबान टीम पहली पारी में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रही है. इस बीच भारत ने एक ऐसा मौका गंवाया है, जो आगे उनके लिए मुश्किल का सबब बन सकता है.
ओली पोप को दिया जीवनदान
भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर ओली पोप के विकेट का मौका बना था, लेकिन ये मौका साई सुदर्शन के हाथ से छटक गया. असल में कृष्णा की शॉर्ट पिच गेंद ओली पोप के बल्ले का किनारा लेकर गली में खड़े साई सुदर्शन की तरफ चली गई. उन्होंने बाईं ओर आगे की ओर डाइव लगाई, लेकिन गेंद उनके हाथों से होते हुए 4 रन के लिए बाउंड्री पार कर गई. इसके बाद कृष्णा नाखुश दिखे और साई सुदर्शन हताश नजर आए.
ये कैच ड्रॉप तो मानो भारत के लिए 'गरीबी में आटा गीला होने जैसा है'. पहले ही भारत ने बोर्ड पर रन कम लगाए हैं और फिर अब इंग्लैंड के बल्लेबाजों को यदि ऐसे ही जीवनदान मिलते रहे, तो भारत के लिए मैच में वापसी करना बहुत मुश्किल होने वाला है.
तेजी से रन बना रहे हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी में 224 रन बनाए हैं. जबकि इंग्लैंड की टीम तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रही है और तेजी से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा रही है. बेन डकेट 43(38) और जैक क्रॉली 64(57) रन बनाकर आउट हुए. क्रॉली ने अपनी इस पारी में 14 चौके लगाए हैं और डकेट ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन डकेट को आउट करके आकाशदीप ने किया ऐसा सेलिब्रेशन, हर कोई हुआ उनका फैन, वायरल हुआ वीडियो