/newsnation/media/media_files/2025/02/18/CY70MaPFthVKlGICYOA0.jpg)
International Masters League Photograph: (Social media)
International Masters League T20 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने को है. 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान-दुबई में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसमें भारत सहित 8 टीम हिस्सा ले रही हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी मैदान पर उतरने वाले हैं. जी हां, सचिन ही नहीं बल्कि कुमार संगकारा, केविन पीटरसन सहित कई दिग्गज खिलाड़ी एक साथ नजर आने वाले हैं.
22 फरवरी से शुरू हो रही है इंटरनेशनल मास्टर्स लीग
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है, जहां ना केवल सचिन तेंदुलकर बल्कि ढ़ेरों भारतीय और विदेशी दिग्गज खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे. इस लीग में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स की टीम में युवराज सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायडू सहित कई बड़े नाम नजर आने वाले हैं. ये लीग 22 फरवरी से शुरू होगी और फाइनल मैच 16 मार्च को खेला जाएगा.
3 वेन्यू पर होंगे मुकाबले
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के सभी मुकाबले 3 मैदानों पर ही खेले जाएंगे. मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम, वडोदरा का रिलायंस स्टेडियम और रायपुर का शहीर वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का नाम शामिल है.
लाइव कहां देख सकेंगे मैच?
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 सीजन को जियो हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा जबकि कलर्स सिनेप्लेक्स टेलीविजन पर मैचों को लाइव टैलीकास्ट करेगा. ये मुकाबले शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे.
6 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट
इंडिया मास्टर्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, अभिमन्यु मिथुन
श्रीलंका मास्टर्स: कुमार संगकारा (कप्तान), रोमेश कालुविथराना, अशान प्रियंजन, उपुल थरंगा, नुवान प्रदीप, लाहिरू थिरिमाने, चिंताका जयसिंघे, सीकुगे प्रसन्ना, जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, धम्मिका प्रसाद, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा, असेला गुणरत्ने, चतुरंगा डी सिल्वा
वेस्टइंडीज मास्टर्स: ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारिन, एशले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन, विलियम्स पर्किन्स, फिडेन एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स: कैलम फर्ग्यूसन, नाथन रियरडन, शॉन मार्श, बेन कटिंग, डैन क्रिश्चियन, शेन वॉटसन, बेन डंक, पीटर नेविल, बेन हिल्फेनहास, बेन लॉफलिन, ब्राइस मैकगेन, जेम्स पैटिंसन, जेसन क्रेजा, नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी
इंग्लैंड मास्टर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), इयान बेल, केविन पीटरसन, डैरेन मैडी, दिमित्री मैस्करेनहास, टिम ब्रेसनन, फिल मस्टर्ड, टिम एम्ब्रोस, बॉयड रैंकिन, क्रिस स्कोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, स्टीव फिन, स्टुअर्ट मीकर
साउथ अफ्रीका मास्टर्स: अल्विरो पीटरसन, फरहान बेहार्डियन, हाशिम अमला, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोंटी रोड्स, जैक्स कैलिस, जेपी डुमिनी, वर्नोन फिलेंडर, डेन विलास, मोर्ने वान विक, एडी लेई, गार्नेट क्रूगर, मखाया एनतिनी, थांडी तशबालाला
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: 1998 से अब तक, धोनी सहित ये 8 कप्तान जीत चुके हैं चैंपियंस ट्रॉफी