/newsnation/media/media_files/2026/01/07/arjun-tendulkar-marriage-2026-01-07-14-25-56.jpg)
Arjun Tendulkar Photograph: (instagram)
Arjun Tendulkar Marriage: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. क्रिकेट के भगवान जल्द ही ससुर बनने जा रहे हैं. उनके बेट अर्जुन की शादी सानिया चंडोक से होने वाली है. ये शादी साल 2026 में होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों की शादी 5 मार्च 2026 को हो सकती है. अभी तक इस पर दोनों परिवारों की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
प्राइवेट रहेगी अर्जुन और सानिया की शादी
मीडिया रिपोर्ट की अनुसार, अर्जुन तेंदुलकर 5 मार्च को अपनी लॉन्गटाइम पार्टनर सानिया चंडोक से एक छोटी सी सेरेमनी में शादी करने वाले हैं. ये शादी प्राइवेट और फैमिली-फोकस्ड होगी. इन दोनों ने अगस्त 2025 में काफी गुपचुप तरीके से सगाई की थी, जिसकी खबर कुछ महीने बाद आई थी, इस सगाई में सिर्फ करीबी परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. अब अर्जुन अपनी मंगेतर के साथ शादी करने जा रहे हैं.
इस शादी के सेलिब्रेशन 3 मार्च से शुरू हो सकते हैं. इस दौरान ज्यादातर प्रोग्राम मुंबई में होंगे. इस शादी में गेस्ट लिस्ट लिमिटेड रहने की उम्मीद है, जिसमें करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य और क्रिकेट सर्कल के कुछ नाम शामिल होंगे.
🔥 BREAKING:
— Abhay Mani Diwakar (@theabhayd) January 7, 2026
Cricket royalty’s heir is off the market! 🔥
Arjun Tendulkar, son of THE Sachin Tendulkar, is tying the knot with fiancée Saaniya Chandhok on March 5, 2026 and fans are losing it! 🎉💥 #WeddingOfTheYear#Tendulkarpic.twitter.com/Uf6C96VOGf
क्या करती हैं अर्जुन की दुल्हनिया
अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली पत्नी सानिया चंडोक एक बिजनेसवुमन हैं. वो अपने परिवार के बिजनेस को आगे बढ़ा रही हैं. उनका परिवार एक बड़ा बिजनेसमैन परिवार है और बड़ी पहचान रखता है. सानिया मुंबई के जाने माने उधोगपति रवि घई की पोती हैं.
आपकों बता दें कि, अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट खेलते हैं. वो गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते है, जबकि अब तक उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेला है. इस बार वो लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आईपीएल 2026 में खेलते हुए नजर आएंगे. वो पहले घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते थे. इसके बाद उन्होंने मुंबई की ओर से अधिक मौके नहीं मिलने के चलते गोवा का रुख किया.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा रिकॉर्ड करेंगे धवस्त
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us