/newsnation/media/media_files/2026/01/28/sachin-tendulkar-and-ajit-pawar-2026-01-28-13-12-46.jpg)
Sachin Tendulkar and Ajit Pawar Photograph: (X/Sachin Tendulkar and Ajit Pawar)
Sachin Tendulkar condolences for Ajit Pawar: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट के डिप्टी सीएम अजित पवार की दुखद मृत्यू के बाद सोशल पर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया है. सचिन ने अजित पवार के लिए पोस्ट करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. सचिन तेंदलुकर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, उन्होंने मुंबई के लिए अपना घरेलू क्रिकेट खेला है, जबकि टीम इंडिया को लंबे समय तक ऊंचाईयों पर रखा है.
सचिन तेंदुलकर ने दी अजित पवार को श्रद्धांजलि
सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट कर लिखा, 'श्री अजित पवार के अचानक निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. आज हमने अचानक एक अच्छा नेता खो दिया, जिसने महाराष्ट्र के लिए काम किया. मैं पवार परिवार के दुख में शामिल हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. दिल से संवेदनाएं. ओम शांति'.
अजित पवार यांच्या निधनाची बातमी ऐकून खूप दुःख झाले. महाराष्ट्रासाठी काम करणारा एक चांगला नेता आज आपण अचानक गमावला आहे. पवार कुटुंबियांच्या दुःखात मी सहभागी आहे. ईश्वर त्यांच्या आत्म्यास शांती देवो.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 28, 2026
भावपूर्ण श्रद्धांजली. ॐ शांती. 🙏🏽
Very sad to learn about the untimely demise of…
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष अजित पवार ने 66 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया. वो बुधवार की सुबह हुए एक विमान हादसे में अपनी जान गंवा बैठे. वो अपने चाचा शरद पवार की सरकार से लेकर शिंदे और फडणवीस सरकार में कुल 5 बार डिप्टी सीएम रह चुके थे.
#WATCH | Crash landing in Baramati | Five people onboard the Mumbai-Baramati charter plane, including Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, died as per initial information by the DGCA.
— ANI (@ANI) January 28, 2026
Visuals from the spot. pic.twitter.com/6MHqTi6gna
रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी सीएम अजित पवार ने बुधवार सुबह मुंबई से बारामती के लिए चार्टर विमान से उड़ान भरी, लेकिन लैंडिंग के दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया और रनवे के मुहाने पर क्रैश हो गया. ये हादसा उस समय हुआ जब डिप्टी सीएम अजित पवार का चार्टर्ड विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था.
बारामती में उन्हें जिला परिषद चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेना था. क्रैश होने के बाद विमान खेत में गिर गया और उसमें भीषण आग लग गई. उसके बाद विमान से तेज धुआं उठता हुआ दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें :Ajit Pawar: अजित पवार के बाद NCP का अगला चेहरा कौन? कौन संभालेगा 'दादा' की राजनीतिक विरासत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us