India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड का पहला टेस्ट मैच कल यानी 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. पहली बार 25 साल के शुभमन गिल टेस्ट में भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे. ऐसे में उनपर दवाब पर बहुत होगी. वहीं सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल को खास सलाह दिया है. उन्होंने कहा कि गिल को को बाहरी शोर से खुद को दूर रखना होगा.
भारतीय टीम की कप्तानी करना काफी दबाव वाला है काम
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले सचिन तेंदुलकर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने शुभमन गिल को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि शुभमन को समय और सपोर्ट दोनों देने की जरूरत है, क्योंकि टीम इंडिया की कप्तानी करना काफी दबाव वाला काम होता है. आपके सामने कई तरह के सुझाव आएंगे कि ऐसा करना चाहिए या वैसा करना चाहिए, लेकिन उन्हें सिर्फ इस चीज पर फोकस करना होगा कि टीम के लिए क्या जरूरी है. उन्हें सिर्फ उसी चीज ध्यान देना होगा जो ड्रेसिंग रूप में तय होगी. इसके अलावा किसी और बात पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
बाहरी शोर पर ध्यान देने की नहीं है जरूरत
सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा कि शुभमन गिल को बतौर कप्तान बाहरी शोर पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. लोग अपनी राय देते रहेंगे, लेकिन आखिर में यही मायने रखता है कि ड्रेसिंग रूम में क्या फैसले लिए गए. इसके अलावा कोई और चीज मायने नहीं रखती. वहीं इंग्लैंड के कंडीशन को लेकर भी सचिन ने भारतीय बल्लेबाजों को सलाह दी कि उन्हें पिच की कंडीशन को देखते हुए उसके अनुसार रणनीति बनानी होगी, क्योंकि आप यहां ऐसे नहीं कह सकते कि मेरा खेल ऐसा है और मैं इसी तरह से खेलूंगा. बल्लेबाजों को थोड़ा धैर्य दिखाना होगा.
यह भी पढ़ें: ये है वो खिलाड़ी जो दिल में छेद होने के बाद भी बना दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, सैकड़ों रिकॉर्ड पर करता है राज
यह भी पढ़ें: SL vs BAN: बांग्लादेश ने जिस श्रीलंकाई खिलाड़ी को मैदान से किया था बाहर, अब उसी को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, Video वायरल
यह भी पढ़ें: 'IPL तो हर साल आता है', शुभमन गिल का ये बयान, जीत लेगा करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल