/newsnation/media/media_files/2025/03/01/daIzfTWHCkJWss9owgfo.jpg)
sa vs eng sports news in hindi Photograph: (social media)
SA vs ENG: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम 38.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. अब साउथ अफ्रीका के सामने 180 रनों का लक्ष्य है, जिसे हासिल करके अफ्रीकी टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.
179 रन पर ऑलआउट इंग्लैंड
साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के लिए आखिरी बार कप्तानी कर रहे जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन, इंग्लिश टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और सिर्फ 38.1 ओवर में 179 के स्कोर पर ही सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे बड़ी पारी खेली, जो 37 रनों की रही. इसके अलावा बेन डकेट 24, जोस बटलर 21 और जोफ्रा आर्चर ने 25 रन बनाए.
🔄 Change of Innings 🔄
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) March 1, 2025
Wiaan Mulder with the finishing touches as he picks up his third wicket of the game. 💪🔥🇿🇦
ENG has been bowled out for 179 runs.#WozaNawe#BePartOfIt#ChampionsTrophy#ENGvSApic.twitter.com/0RARBoahGo
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का कमाल
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. मार्को यानसन ने 39 रन देकर 3 विकेट लिए. विआन मल्डर ने 25 रन देकर ही 3 विकेट झटक लिए. केशव महाराज ने 2 विकेट लिए और लुंगी एनगिडी-कगीसो रबाडा ने 1-1 विकेट झटके. इस तरह अफ्रीकी टीम की सधी हुई गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम बिखर गई.
सेमीफाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 11वें लीग मैच में साउथ अफ्रीका के सामने 180 रनों का लक्ष्य है, जिसे हासिल करके वह जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. मगर, अफ्रीकी टीम के लिए गुड न्यूज ये है कि उसने इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बताते चलें, इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह एडेन मार्करम ये जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.