/newsnation/media/media_files/2025/06/10/CdZOh1UFZPDbN2yTgmJ1.jpg)
Australia vs South Africa Pitch Report WTC Final (Image Source- Social Media )
Lord's cricket ground pitch report: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर आमने-सामने होंगी. पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे. जबकि टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीका की कमान संभालेंगे. ऑस्ट्रेलिया खिताब को डिफेंड करने के इरादे से उतरेगी. जबकि साउथ अफ्रीका वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहेगी. चलिए जानते हैं कि इस मैच में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पांचों दिन बारिश की संभावना बनी रहेगी. पिच पर बाउंस बहुत ज्यादा है, जो तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी. वहीं हवाएं तेज चलेंगी तो यहां गेंदबाजों की स्विंग काफी मिलेगी. बल्लेबाजों को बाहर जाती गेंदों पर बल्ला लगाने से बचना होगा. अगर वो नहीं बचते हैं तो गेंदबाज आसानी से विकेट चटका सकते हैं. वहीं आउटफील्ड तेज रहेगी और बल्लेबाजों को मदद करेगी. अगर पहली पारी में खेलने वाली टीम ने 350 से अधिक रन बना लिए तो फिर मैच में उसका दबदबा बना रहेगा.
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का टेस्ट रिकॉर्ड
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक कुल 147 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. 53 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. जबकि 43 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल किया है. वहीं यहां अब तक 51 मैच ड्रॉ रहे हैं. लॉर्ड्स में सबसे बड़ा स्कोर 729 का है, जो ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1930 में बनाया था. यहां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 333 का है, जो 1990 में इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने बनाया था.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- रियान रिकल्टन, एडन मार्करम, टेंबा बावुमा (कप्तान), वियान मुल्डर, ट्रस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में इतिहास रचने जा रहे हैं जसप्रीत बुमराह, ये कारनामा करने वाले बनेंगे एशियन गेंदबाज
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित और कोहली की जगह लेने के लिए तैयार हैं ये 2 खिलाड़ी, एक इंग्लैंड में जड़ चुका है तिहरा शतक