/newsnation/media/media_files/2025/12/03/ruturaj-gaikwad-score-century-in-ind-vs-sa-2nd-odi-2025-12-03-15-49-12.jpg)
Ruturaj Gaikwad score century in IND vs SA 2nd odi
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 62 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के रूप में 2 विकेट गंवाया, लेकिन इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जड़ दिया है. विराट कोहली भी शतक के करीब पहुंच गए हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा पहला वनडे शतक
ऋतुराज गायकवाड़ को लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस 3 वनडे मैचों की सीरीज में मौका मिला है. पहले वनडे मैच में भी गायकवाड़ को खेलने का मौका मिला था, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन अब रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भी उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिला और उनकी शानदार शतक जड़ दिया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. गायकवाड़ अपना 8वां वनडे मैच खेल रहे हैं और वनडे में ये उनका पहला शतक है.
That maiden ODI hundred feeling! 💯😎
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
A Roaring knock in Raipur from Ruturaj Gaikwad 🙌
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @Ruutu1331pic.twitter.com/8xvlsKyjDr
रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम
रायपुर वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे, लेकिन आज रोहित के बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. रोहित शर्मा 8 गेंद पर सिर्फ 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके बाद यशस्वी जायसवाल भी 38 गेंद पर 22 रन बनाकर चलते बने.
रायपुर वनडे में मजबूत स्थिति में भारतीय टीम
इसके बाद विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने भारतीय टीम की पारी को संभाला और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. खबर लिखे जाने तक विराट कोहली और गायकवाड़ के बीच 250 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Six: विराट कोहली पर चढ़ा रोहित शर्मा का रंग, पुल शॉट पर जड़ा दनदनाता सिक्स, वीडियो वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us