/newsnation/media/media_files/2025/05/18/y319GxdBTXQLHWoxHYsH.jpg)
RR vs PBKS Toss update punjab kings won toss opt bat first Photograph: (Social media)
RR vs PBKS Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले गेंदबाजी करेगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में हुआ है बदलाव
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अय्यर ने टॉस पर बताया कि मिच ओवेन, जेनसन, ओमरजई खेल रहे हैं. वहीं, संजू सैमसन ने टॉस पर वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की और बताया कि सूर्यवंशी ही ओपनिंग करने आएंगे. उन्होंने हमारे लिए अच्छा खेला है. मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करूंगा, मैं नितीश राणा की जगह खेलूंगा. मफाका जोफ्रा आर्चर की जगह आए हैं.
🚨 Toss 🚨@PunjabKingsIPL won the toss and elected to bat against @rajasthanroyals
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
Updates ▶️ https://t.co/HTpvGew6ef#TATAIPL | #RRvPBKSpic.twitter.com/IHU5EGRfAK
ऐसी हैं दोनों टीमें
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
Let's Play in Jaipur ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
Match 5️⃣9️⃣ underway soon ⏳
Updates ▶ https://t.co/HTpvGewE3N#TATAIPL | #RRvPBKS | @rajasthanroyals | @PunjabKingsIPLpic.twitter.com/4I4O5ik42r
इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूशन
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: विजयकुमार वैश्य, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान
ये भी पढ़ें: Virat Kohli की 10वीं क्लास की मार्कशीट हो गई है वायरल, जानिए उनके कितने नंबर आए थे