/newsnation/media/media_files/2026/01/29/rcb-vs-up-wpl-2026-2026-01-29-18-33-43.jpg)
RCB vs UP WPL 2026 Photograph: (Instagram/ WPL)
UP Warriorz vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का 18वां मैच बडोदरा में खेला जा रहा है. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब यूपी वॉरियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेंगी. आरसीबी और यूपी वॉरियर्स दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में एक-एक बदलाव हुआ है.
पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर क्या बोलीं स्मृति मंधाना?
टॉस के दौरान आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है और उम्मीद है कि गेंदबाजी सही से कर पाएंगे. मंधाना ने कहा कि प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है. गौतमी नाइक प्लेइंग 11 से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह पूजा वस्त्रकार की वापसी हुई है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11: मेग लैनिंग (कप्तान), सिमरन शेख, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, क्लो ट्राइटन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.
आरसीबी की प्लेइंग 11: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, पूजा वस्त्राकर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लार्क, सयाली सतघरे, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लॉरेन बेल.
प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 पर है RCB
WPL 2026 के प्वाइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टॉप पर काबिज है. RCB ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी के पास 10 प्वाइंट्स है. वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम प्वांइंट्स टेबल में सबसे नीचले यानी पांचवे नंबर पर है. यूपी ने अब तक 6 में से 4 मैचों में हार का सामना किया है. जबकि सिर्फ 2 मैच में जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: ये हैं तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, दूर-दूर तक नहीं है रोहित-विराट का नाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us