ये हैं तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, दूर-दूर तक नहीं है रोहित-विराट का नाम

Most runs in T20Is at Thiruvananthapuram: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवे T20 मैच से पहले चलिए जानते हैं कि तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन हैं.

Most runs in T20Is at Thiruvananthapuram: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवे T20 मैच से पहले चलिए जानते हैं कि तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India T20 records at Thiruvananthapuram (1)

Most runs in T20Is at Thiruvananthapuram: Photograph: (X/BCCI)

Most runs in T20Is at Thiruvananthapuram: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवा और आखिरी टी20 मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. तिरुवनंतपुरम में अब तक कुल 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, तो चलिए जानते हैं कि तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन हैं. बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप-5 में शामिल नहीं हैं. विराट 14वें नंबर पर तो रोहित 19वें नंबर पर हैं.

Advertisment

सूर्यकुमार यादव

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम है. सूर्या ने इस मैदान पर 2 मैचों की 2 पारियों में खेलते हुए कुल 69 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है. सूर्या ने इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में 5 चौके और 5 छक्के लगाए हैं.

लेंडल सिमंस

वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस तिरुवनंतपुरम में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. लेंडल सिमंस इस मैदान पर सिर्फ एक टी20 मैच खेले हैं और उस मुकाबले में 67 रनों की पारी खेली थी. उनके बल्ले से 4 चौका और 4 छक्का निकला था.

केएल राहुल

तिरुवनंतपुरम में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल तीसरे नंबर पर हैं. राहुल ने इस मैदान पर 2 मैचों की 2 पारियों में खेलते हुए कुल 62 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है.

ऋतुराज गायकवाड़

इस मामले में चौथे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं. गायकवाड़ तिरुवनंतपुरम में सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस मैच में उन्होंने 58 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 3 चौका और 2 छक्का लगाया था.

शिवम दुबे

शिवम दुबे तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में पांचवे नंबर पर हैं. दुबे भी इस मैदान पर सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस मैच में उन्होंने 54 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए थे. अब पांचवे मैच में शिवम दुबे पर नजर रहेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ बीती रात चौथे टी20 मैच दुबे ने सिर्फ 23 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेली.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: तिरुवनंतपुरम में कैसा है टीम इंडिया का T20 रिकॉर्ड, यहां पहले ही मैच में हुई थी भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत

SURYAKUMAR YADAV shivam dube
Advertisment