GG vs RCB WPL 2026: गौतमी नाइक की शानदार फिफ्टी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को दिया 179 रनों का लक्ष्य

Gujarat Giants vs RCB WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया है. आरसीबी के लिए गौतमी नाइक ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाईं.

Gujarat Giants vs RCB WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया है. आरसीबी के लिए गौतमी नाइक ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाईं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Gujarat Giants vs RCB WPL 2026

Gujarat Giants vs RCB WPL 2026 Photograph: (X/WPL)

Gujarat Giants vs RCB WPL 2026: गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 12वां मैच वडोदरा में खेला जा रहा है. गुजरात जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेट पर 178 रन बनाए है. आरसीबी के लिए गौतमी नाइक ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेलीं.

Advertisment

स्मृति मंधाना और गौतमी नाइक ने संभाली RCB की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही. ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वोल 1-1 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद कप्तान स्मृति मंधाना और गौतमी नाइक के बीच 60 रनों की साझेदारी, लेकिन फिर मंधाना 23 गेंद पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. 

गौतमी नाइक ने खेली 73 रनों की पारी

इसके बाद गौतमी नाइक ने ऋचा घोष के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. फिर ऋचा घोष 20 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं. वहीं गौतमी नाइक ने एक शानदार पारी खेलकर आउट हुईं. उन्होंने 55 गेंदों पर 73 रनों पारी खेलीं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौका और एक छक्का निकला. इसके अलावा राधा यादव ने 8 गेंदों पर 17 रनों की तूफानी पारी खेलीं और टीम के स्कोर को 170 तक पहुंचाया. वहीं श्रेयंका पाटिल 8 रन बनाकर नाबाद रहीं. गुजराज जायंट्स के लिए एशले गार्डनर और काशवी गौतम ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि सोफी डिवाइन और रेणुका सिंह को 1-1 सफलता मिली.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, सयाली सतघरे, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लॉरेन बेल.

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, हैप्पी कुमारी, रेणुका सिंह. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: भारत में एक बार T20 सीरीज जीत चुकी है न्यूजीलैंड, 1 रन बना था टीम इंडिया की हार की वजह

rcb Royal Challengers Bengaluru WPL 2026
Advertisment