'वो तो कार्टून है', रोहित शर्मा की वाइफ रितिका ने इस भारतीय खिलाड़ी के लिए कही ये बात, खेल चुका है 150 से ज्यादा मैच

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और उनकी वाइफ रितिका सजदेह का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. इसमें रितिका ने एक भारतीय क्रिकेटर को कार्टून कह दिया.

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और उनकी वाइफ रितिका सजदेह का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. इसमें रितिका ने एक भारतीय क्रिकेटर को कार्टून कह दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rohit Sharma's wife Ritika Sajdeh calls this indian player cartoon

'वो तो कार्टून है', रोहित शर्मा की वाइफ रितिका ने इस भारतीय खिलाड़ी के लिए कही ये बात, खेल चुका है 150 से ज्यादा मैच Photograph: (X)

रोहित शर्मा फिलहाल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. वह आखिरी बार मैदान पर आईपीएल 2025 के दौरान नजर आए थे. पिछले महीने इस धुरंधर क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. फैंस इंग्लैंड सीरीज में उन्हें निश्चित तौर पर काफी मिस कर रहे होंगे.

Advertisment

खेल से दूर हिटमैन इन दिनों इंटरव्यू दे रहे हैं. उसी कड़ी में ये खिलाड़ी पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी वाइफ गीता बसरा के शो पर गए. जहां रोहित के साथ उनकी वाइफ भी मौजूद थी. इस दौरान रितिका सजदेह ने टीम इंडिया के एक क्रिकेटर को कार्टून कहा. इसको लेकर काफी सुर्खियां बन रही हैं. 

रितिका ने इस खिलाड़ी को कहा कार्टून

हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ एक टॉक शो लेकर आए हैं. जिसका नाम है 'हू इज द बॉस'. यह यूट्यूब पर मौजूद है. इसमें वह क्रिकेटर और उनकी वाइफ को बुलाकर उनसे बातचीत करते हैं. उसी कड़ी में टीम इंडिया के सुपरस्टार रोहित शर्मा अपनी वाइफ रितिका सजदेह के साथ इस कार्यक्रम पर पहुंचे. इस शो के दौरान भज्जी ने रोहित से कई खिलाड़ियों का एक शब्द में परिचय देने के लिए कहा. 

कपिल देव को लेकर उन्होंने कहा फिटनेस, युवराज सिंह के लिए सुपर लेजी, सूर्यकुमार यादव के लिए मैवरिक, शिखर धवन के लिए जट्टा. युजवेंद्र चहल के लिए जब उनसे पूछा गया, तो ये नाम सुनते ही रोहित शर्मा हंस पड़े. इतने में उनकी वाइफ ने कहा, "यूजी कार्टून है". इस पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे. 

ये भी पढ़ें: 'सबसे बेहतरीन बॉलर', इंग्लैंड की मीडिया में बजा जसप्रीत बुमराह का डंका, भारतीय खिलाड़ी की तारीफों के बांधे पुल

भारत के लिए खेले हैं 150 से ज्यादा मैच

भारत की 2024 टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 72 वनडे व 80 टी20 मुकाबले खेले हैं. वनडे में उनके नाम 27.13 के औसत से 121 विकेट दर्ज है. टी20 की बात करें तो इस फॉर्मैट में राइट हैंड बॉलर ने 96 विकेट हासिल किए हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: गेंदबाजी के बाद अब वरुण चक्रवर्ती का बल्लेबाजी में धमाल, चौका-छक्का लगाकर टीम को आखिरी गेंद पर दिलाई जीत

Rohit Sharma harbhajan singh yuzvendra chahal Ritika Sajdeh Rohit sharma interview Rohit Sharma Ritika Sajdeh Harbhajan Singh Interview
      
Advertisment